Sandeep Reddy Vanga : वर्ष 2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। हालांकि, समाज के कई लोगों को ये फिल्मकुछ खास पसंद नहीं आई थी, और कुछ लोगों के द्वारा नापसंद भी की गई थी। दरअसल इस फिल्म पर महिला विरोधी होने का आरोप लगा था। समाज की आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के कई नामी चेहरों ने भी फिल्म की आलोचना की थी। फिल्म की आलोचना करने वालों में जावेद अख्तर का नाम भी शामिल है।
आपको बता दें एनिमल को रिलीज़ हुए एक वर्ष हो गया है। फिल्म की वर्षगांठ पर फिल्म के डायरेक्टर इंडियन आइडल के स्टेज पर पहुंचे थे। उन्होंने यहां जावेद अख्तर पर मौखिक वार किया।
इंडियन आइडल के मंच पर छिड़ी बहस। Sandeep Reddy Vanga
आपको बता दें एनिमल के एक साल होने पर संदीप वांगा रेड्डी इंडियन आइडल 15 के स्टेज पर पहुंचे। यहां एक कंटेस्टेंट मायसेम बोसू ने संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि उन्होंने ये फिल्म तीन बार देखी है। वहीं मायसेम की बात को काटते हुए दूसरी कंटेस्टेंट मानसी ने फिल्म पर आपत्ति जताई थी। इस बात को कोट करते हुए मायसेम ने कहा कि “मैनें मानसी से कई बार कहा है,और समझाने का प्रयास किया है कि एनिमल कितनी अच्छी फिल्म है, लेकिन ये नहीं मानती। मैं चाहता हूं संदीप सर इन्हें समझाएं।
Sandeep Reddy Vanga ने Javed Akhtar पर किया मौखिक वार
इंडियन आइडल के दौरान फिल्म की आलोचक मानसी ने मूवी उस सीन की जमकर आलोचना की जिसमें एक सीन है मेरा जूता चाटो, मानसी ने कहा मुझे उस सीन से मुझे बहुत दिक्कत है।इसका जवाब देते हुए संदीप ने कहा कि आपको मेरा जूता चाटो सीन से दिक्कत है, लेकिन हीरो के 300 लोगों को मौत के घाट उतार दिया उससे कोई आपत्ति नहीं है? इसपर फिर मानसी ने जावेद अख्तर का जिक्र करते हुए कहा गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी इस फिल्म की आलोचना की। जावेद अख्तर का नाम सुनते ही संदीप ने जावेद अख्तर पर तंज कसते हुए कहा अगर जावेद जी गीतकार या कहानीकार नहीं होते तो मैं उनके शब्दों को गंभीरता से लेता।
क्या बोले थे Javed Akhtar?
आपको बता दें, जाने माने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान संदीप वांगा की फिल्म एनमिल को समाज के लिए खतरनाक बताया था और इस फिल्म की खुलकर आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि अगर 10-12 लोग गलत वैल्यू वाली फिल्म बनाते हैं, तो इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जब इन लोगों द्वारा बनाई गई चीज बाजार में आती है और सुपरहिट हो जाती है, तो इससे सोसायटी को फर्क पड़ता है।