Mauganj Pradhan Mantri Rojgar Srijan Yojana | अपने न्यूज़ पोर्टल में लगातार प्रेरणादायक जानकारी आप तक साझा करते रहे हैं। आज हम एक ऐसी स्टोरी आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जिससे आप बेशक प्रेरित होंगे।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (Pradhan Mantri Rojgar Srijan Yojana) के तहत मऊगंज जिले (Mauganj District) के देवतालाब निवासी संदीप के लिए वरदान सावित हुई। इस योजना ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर उद्यमी बनाने में सहयोग किया। अब वह अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर प्रतिमाह 2 लाख रूपये की आमदनी कर रहे हैं।
संदीप बताते हैं कि मैं एक बेरोजगार युवक था मैंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी उद्योग विभाग से प्राप्त की और मुझे विभाग द्वारा ऋण प्रदाय करने के लिए आवेदन करने हेतु कहा गया। मैंने फेब्रिाकेशन व्यवसाय के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट सहित अन्य जरूरी कागज आवेदन के साथ आनलाइन जमा किया।
इंडियन बैंक देवतालाब (Indian Bank Devtalab) द्वारा मुझे 19 लाख रूपये का ऋण आसानी से स्वीकृत किया गया। अब मैं अपना स्वयं का व्यवसाय संचालित कर रहा हूँ जिसमें मैंने पांच लोगों को रोजगार दे रखा है। मैं बैंक का ऋण समय पर जमा कर रहा हूं और मुझे प्रतिमाह 2 लाख रूपये तक की आमदनी हो रही है। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि शासन की स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर उद्योगपति/व्यवसायी बनें और दूसरों को भी रोजगार दें।