Site icon SHABD SANCHI

MP: वन विभाग पर रेत माफियाओं का हमला, ट्रैक्टर-ट्राली छीनी, FIR दर्ज

mp forest

mp forest

Sand Mafias Beat Up Forest Staff In Tikamgarh: मंगलवार रात खनन माफिया वन भूमि से अवैध रूप से रेत निकाल रहे थे। इस दौरान उनका ट्रैक्टर मिट्टी में फंस गया, जिसे छोड़कर वे भाग गए। बुधवार सुबह वन विभाग की टीम ट्रैक्टर को वन विभाग कार्यालय ले जा रही थी, तभी बाइक पर सवार करीब एक दर्जन माफियाओं ने कर्मचारियों पर हमला कर दिया।

Tikamgarh News: टीकमगढ़ के मधुवन वन क्षेत्र की बड़माडई बीट में बुधवार दोपहर 12 बजे अवैध रेत खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया। मंगलवार रात खनन माफिया वन भूमि से अवैध रूप से रेत निकाल रहे थे। इस दौरान उनका ट्रैक्टर मिट्टी में फंस गया, जिसे छोड़कर वे भाग गए। बुधवार सुबह वन विभाग को सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को निकालकर जब्त किया।

जब टीम ट्रैक्टर को वन विभाग कार्यालय ले जा रही थी, तभी बाइक पर सवार करीब एक दर्जन माफियाओं ने कर्मचारियों पर हमला कर दिया। माफियाओं ने मारपीट की, गाली-गलौज किया और ट्रैक्टर-ट्राली छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोतवाली पहुंचे और एक दर्जन माफियाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

वन विभाग के रेंज ऑफिसर सौरभ जैन ने बताया कि जांच में सुरक्षा श्रमिक महेंद्र सिंह ठाकुर की संलिप्तता सामने आई है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है और पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग सख्ती से कार्रवाई करेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, भले ही वह विभाग का कर्मचारी हो। घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और रेत माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

Exit mobile version