Site icon SHABD SANCHI

रीवा में रेत लोड ट्रक अनियंत्रित हो कर नदी में गिरा, चालक की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

Sand loaded truck went out of control in Rewa and fell into the river

Sand loaded truck went out of control in Rewa and fell into the river


Sand loaded truck went out of control in Rewa and fell into the river: रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत एक रेत लोड ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बायपास के करीब बेला सिलपरा रिंग रोड पर गुरुवार शाम को हुई। जहां निर्माणाधीन सड़क से जा रहा ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में चालक रमेश यादव की जान चली गई। जिसके बाद नाराज परिजनों ने व्हाइट टाइगर सफारी मार्ग पर जाम कर लगा दिया।

परिजनों का आरोप है कि मशीन चालक ने सही समय में चालक को निकालने में मदद नहीं की। जिसकी वजह से उसकी जान चली गई। उधर मौके पर पहुंची पुलिस की प्रदर्शनकारियों के साथ बहस हो गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालत को नियंत्रण में किया।

सीएसपी रितु उपाध्याय के मुताबिक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते चालक की मौत हो गई और परिजन आक्रोशित हो गए। जिन्हें समझाइश देकर शांत कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।

Exit mobile version