धीरेंद्र शास्त्री ने कहा ‘वंदे मातरम-राम नाम से दिक्कत हो तो लाहौर की टिकट कटा लो

dhirendra shastri news

Dhirendra Shastri News: मथुरा में सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा के दौरान पहुंचे बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रविरोधियों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन्हें “वंदे मातरम” और “राम नाम” से दिक्कत है, वे लाहौर चले जाएं। साथ ही मजाकिया अंदाज में जोड़ा कि यदि टिकट के पैसे नहीं हों, तो उधार लेकर दे देंगे।

Sanatan Hindu Unity Padyatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली से वृंदावन तक निकाली जा रही ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ के दौरान एक बार फिर तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्हें ‘वंदे मातरम’, ‘राम नाम’ और पदयात्रा से दिक्कत है, वे लाहौर की टिकट कटा लें। अगर पैसे नहीं हैं, तो मैं किसी से उधार लेकर उनकी टिकट करवा दूंगा, लेकिन ऐसे लोग भारत में नहीं रह सकते।

यह पदयात्रा ‘हिंदू राष्ट्र’ और ‘सनातन हिंदू एकता’ के संदेश के साथ दिल्ली से वृंदावन तक निकाली जा रही है। इसमें देश के कई बड़े नेता और सेलिब्रिटी शामिल हो रहे हैं। यात्रा के दौरान मथुरा में मंच से धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रविरोधियों को सीधा संदेश दिया।

बृज भूमि से राष्ट्रविरोधियों को चुनौती

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में शास्त्री ने कहा, “जिन्हें वंदे मातरम कहने, राम नाम लेने और पदयात्रा से परेशानी है, वे लाहौर चले जाएं। टिकट के पैसे न हों तो मैं उधार लेकर करवा दूंगा, लेकिन भारत में उनकी कोई जगह नहीं।”

मुस्लिमों से नहीं, राष्ट्रविरोधियों से दिक्कत

उन्होंने स्पष्ट किया कि देश के मुसलमानों से कोई समस्या नहीं है। दिक्कत केवल उन राष्ट्रविरोधियों से है, जो वंदे मातरम, राम नाम और सनातन यात्राओं का विरोध करते हैं।धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पदयात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है और बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *