Site icon SHABD SANCHI

Sanam Teri Kasam Collection: चार दिनों में कितना कलेक्शन कर पाई सनम तेरी कसम, अभी भी जलवा कायम

Sanam Teri Kasam Box Office Collections: हर्षवर्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गर्दा उड़ा दिया है। रोमांटिक ड्रामा फिल्म जो 2016 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, उस दौरान ये फिल्म फ्लॉप रही, वहीं वेलेंटाइन डे के खास मौके पर यानी कि 7 फरवरी को एक बार फिर सनम तेरी कसम रिलीज हुई और इस बार इस फिल्म ने इतिहास रच दिया। इस फिल्म ने कमाई के मामले में नई फिल्मों की पीछे छोड़ दिया है।

सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हर्षवर्धन राणे और मावरा की फिल्म सनम तेरी कसम को दर्शकों द्वारा बहुत ही बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। थिएटरों के अंदर के बहुत से वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहें हैं, जिसमें दर्शक इस फिल्म को देख रोते नजर आ रहें हैं। 2016 में जब ये फिल्म रिलीज हुई थी, उस दौरान ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी, लेकिन आज के समय में इसने कमाल ही कर दिया है।

वहीं अब यदि आपको अब तक के कलेक्शन के बारे में बताएं तो सनम तेरी कसम मूवी ने पहले दिन 5.14 करोड़ का कलेक्शन लिया था, दूसरे दिन फिल्म ने 6.22 करोड़ का कलेक्शन किया, तीसरे ने दिन फिल्म ने 7.21 करोड़ का कारोबार किया, वहीं चौथे दिन इस फिल्म ने 3.52 करोड़ की कमाई की, इस तरह से देखा जाए तो अब तक इस फिल्म ने टोटल 22.09 करोड़ का कारोबार कर लिया है, वहीं अब भी यह थिएटरों में लगी हुई है, और धमाका कर रही है। बताते चलें कि जब यह फिल्म 2016 में सिनेमाघरों में आई थी, तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन टोटल 9 करोड़ के आसपास था।

Exit mobile version