नहीं बनेगी सनम तेरी कसम पार्ट 2?

Sanam Teri Kasam 2 Latest News

Sanam Teri Kasam 2 Latest News: बॉलीवुड की सबसे इमोशनल लव स्टोरी सनम तेरी कसम एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है । इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही इस फ़िल्म को इतना अच्छा प्रतिसाद मिला है की फिल्म के मेकर्स इसका पार्ट 2 रिलीज करने की बात कर रहे हैं । हाल ही में राधिका राव ने मीडिया कांफ्रेंस के दौरान यह ऐलान किया कि अगले वैलेंटाइन्स डे तक सनम तेरी कसम पार्ट 2 रिलीज कर दी जाएगी। परंतु इस फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने इस खबर का खण्डन करते हुए फैन्स की उम्मीद पर पानी फिर दिया है।

Sanam Teri Kasam 2 Latest News
Sanam Teri Kasam 2 Latest News

क्या कहा सनम तेरी कसम के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने

सनम तेरी कसम के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने राधिका राव द्वारा मूवी के सीक्वल बनाने की घोषणा का खंडन करते हुए कहा है कि इस फिल्म के राइट और IP प्रोड्यूसर दीपक मुकुट के पास है । ऐसे में सनम तेरी कसम की सीक्वल बनाने का इकलौता अधिकार सिर्फ उनके पास है और इसको लेकर राधिका राव और विनय सप्रू ऐसा कोई दवा बिना उनसे पूछे नहीं कर सकते।

तो क्या रिलीज नहीं होगी सनम तेरी कसम पार्ट 2 ?

प्रोड्यूसर दीपक मुकुट के अनुसार अभी तक राधिका राव और विनय सप्रू ने सनम तेरी कसम पार्ट 2 को लेकर उनसे कोई चर्चा नहीं की है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर होने के नाते इस फिल्म के पूरे राइट निर्माता दीपक मुकुट के पास है ऐसे में निदेशकों के पास में फ़िल्म की सीक्वल की घोषणा करने का कोई अधिकार नहीं है । हालांकि दीपक मुकुट ने फिल्म के पार्ट 2 की रिलीज पर स्थिति साफ करते हुए बताया है कि उन्होंने सनम तेरी कसम पार्ट 2 बनाने की घोषणा 2024 में ही कर दी थी।

दीपक मुकुट ने की सनम तेरी कसम पार्ट 2 रिलीज़ पर कही यह बात

फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने बताया कि वह आने वाले समय में सनम तेरी कसम का सीक्वल बनाने वाले हैं । इसके लिए उन्होंने फिलहाल निर्देशक फाइनल नहीं किया है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इस आने वाली फिल्म में हर्षवर्धन राणे लीड रोल में रहेंगे परंतु मावरा होकेन फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका नहीं निभाएंगी। इस फिल्म के लिए वे एक नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं जो मावरा होकेन की तरह ही मासूम और बेहतरीन अदाकारा होनी चाहिए। कुल मिलकर फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर के बीच का यह मामला कहीं सनम तेरी कसम पार्ट 2 के रिलीज़ पर ग्रहण न लगा दे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *