क्या रिलीज़ होगी “सनम तेरी कसम पार्ट 2”

Sanam Teri Kasam 2

Sanam Teri Kasam 2 : साल 2016 में रिलीज हुई sanam teri kasam को हालहि में एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर री -रिलीज किया गया है । बता दें 2016 में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी औसत प्रदर्शन किया था परंतु OTT और टेलीविजन पर इस फिल्म को बंपर सफलता मिली थी। परंतु इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर री-रिलीज़ होते ही केवल 3 दिनों के अंदर 18.57 करोड रुपए का कारोबार कर लिया है।

Sanam Teri Kasam 2
Sanam Teri Kasam 2

बॉलीवुड जानकारों की माने तो अपने री-रिलीज के तीन दिनों के भीतर ही इस फिल्म ने साथ में रिलीज हुई अन्य फिल्मों को पछाड़ दिया है । ऐसे में फिल्म की इस धमाकेदार वापसी और लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 की भी घोषणा कर दी है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मेकर्स इस पुरानी कहानी को ही आगे बढ़ाएंगे या फिर एक नई प्रेम कहानी गढ़ी जाएगी।

क्या यही जोड़ी करेगी Part 2 में भी रोमांस?

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की इस जोड़ी ने 2016 में भी दर्शकों का दिल जीता था और इस जोड़ी ने एक बार फिर से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली है। हालांकि हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन फिल्म के अगले सीक्वल sanam teri kasam part 2 में होंगे या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। परंतु दर्शन फिल्म की सीक्वल में एक बार फिर से हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन को देखना चाह रहे हैं।

क्या कहना है मेकर्स का part 2 को लेकर?

सनम तेरी कसम के मेकर्स ने हालहि में मीडिया एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि सनम तेरी कसम 2 की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। हालांकि इस फिल्म की स्क्रिप्ट सनम तेरी कसम पार्ट 1 के दौरान ही लिखी गई थी परंतु सनम तेरी कसम पार्ट 1 को मिले कम रिस्पांस की वजह से उन्होंने पार्ट 2 को रिलीज करना जरूरी नहीं समझा। परंतु अब लोगों के रिएक्शन को देखकर पार्ट 2 जल्द ही लाने की योजना बनाई जा रही है। फिल्म की डायरेक्टर राधिका राव ने सस्पेंस को बरकरार रखते हुए यह कहा है कि दर्शक इस वैलेंटाइन डे पर पार्ट 1 देख रहे हैं उम्मीद करते हैं कि अगले वैलेंटाइन पर सनम तेरी कसम के पार्ट 2 को देखेंगे।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर एक बेहतरीन पटकथा, उच्चतम संगीत और दो कलाकारों की केमिस्ट्री ने दर्शकों को एक बार फिर से प्रभावित किया है और मेकर्स इसी बेहतरीन प्रदर्शन का लाभ उठाते हुए जल्द ही सनम तेरी कसम पार्ट 2 रिलीज करने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *