Sanajay leela bhansali FIR: संजय लीला भंसाली पर दर्ज हुई FIR रणबीर कपूर ,विक्की कौशल की लव एंड वार फिल्म से जुड़ी नई कंट्रोवर्सी

Sanajay leela bhansali FIR: संजय लीला भंसाली ऐसी फिल्में बनाते हैं, जिसको लेकर कुछ ना कुछ विवाद होता ही रहता है। अब इस कड़ी में उनकी आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का नाम भी जुड़ गया है।
संजय लीला भंसाली ,रणबीर कपूर, विकी कौशल और आलिया भट्ट के साथ मिलकर लव एंड वॉर फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राजस्थान में एक व्यक्ति ने संजय लीला भंसाली और दो अन्य व्यक्ति
निर्माता अरविंद गिल और उत्कर्ष बाली के खिलाफ धोखाधड़ी और उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है।

यह FIR फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर प्रतीक माथुर द्वारा दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने अपनी एफआईआर में बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए लाइन प्रोड्यूसर के रूप में कॉन्ट्रैक्ट में लिया गया था। उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार सारे काम किए,जिसमें फिल्म की शूटिंग की व्यवस्था से लेकर,तरह तरह की परमिशन और सरकारी विभागों के साथ समन्वय बनाना ,इन सब कामों को अंजाम दिया।लेकिन जब भुगतान की बारी आई तो उन्हें उनके पद से ही हटा दिया गया।
उन पर कई अन्य गंभीर आरोपों लगे जिसकी जांच पुलिस ने करना शुरू कर दी है।

संजय की कंट्रोवर्सी न बन जाए फिल्म के लिए मुसीबत

संजय लीला भंसाली अक्सर ऐसे विवादों में फंसते रहते हैं। ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ से लेकर ‘पद्मावत’ तक उनकी फिल्में हमेशा कंट्रोवर्सी का शिकार रही है।
कंट्रोवर्सी का आलम यह है कि उनकी बनाई नेटफ्लिक्स सीरीज हीरा मंडी भी कंट्रोवर्सी की चपेट में आ गई थी।

पद्मावत में तो विरोध प्रदर्शन इस हद तक बढ़ गया था कि देशभर में उनके पुतले जलाए जाने लगे थे और फिल्म की रिलीज पर ही संकट आ गया था। लव एंड वॉर युद्ध की पृष्ठभूमि पर पनपती प्रेम कहानी के बारे में है। जिसमें रणबीर कपूर, विकी कौशल और आलिया भट्ट के अलावा बहुत बड़ी स्टार कास्ट काम कर रही है। यह फिल्म पिछले 3 सालों से बन रही है ,जिससे इस फिल्म की स्केल का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इसलिए इस फिल्म के साथ किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी जुड़ने का मतलब है कि इस फिल्म की रिलीज पर संकट के बादल छा जाना।

पुलिस ने प्रारम्भिक जांच कर दी शुरू

फिलहाल तो शिकायतकर्ता की एफआईआर पुलिस ने दर्ज कर ली है और इसकी प्रारंभिक जांच भी शुरू कर दी है। अभी तक के घटना क्रम से यह सब समझ में आ रहा है कि यह प्रोडक्शन टीम का विवाद है, जिसे शायद बीच बचाव करके या आर्थिक लेनदेन करके संभाल जा सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि भंसाली की टीम Sanajay leela bhansali FIR मामले को जल्द से जल्द सुलझा ले,ताकि फिल्म की रिलीज डेट दिसंबर 2025 पर कोई प्रभाव न पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *