Sana Khan : सना खान फिर से मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। उनका पहले से एक बेटा था, जिसका नाम कपल ने तारिक जमील रखा है। अब सना और उनके पति अनस सैयद ने अपने दूसरे बच्चे का खुशी-खुशी स्वागत किया है। कपल ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘अल्लाह ताला ने हर चीज किस्मत में लिखी है, जब वक्त आता है, अल्लाह देता है और जब देता है, तो झोली खुशियों से भर देता है।’ खुश माता-पिता।
क्या होगा Sana Khan के बच्चे का नाम?
पिछली खबरों में सना ने अपने बच्चे के नामकरण की एक झलक दी थी। अनस ने बताया, अगर लड़की हुई तो वे उसका नाम F, Z या K से रखेंगे। अगर लड़का हुआ तो नाम T, K या M से रखेंगे। सना की दूसरी प्रेग्नेंसी उनके पहले बच्चे के जन्म के ठीक नौ महीने बाद हुई। सना ने ऐसे समय में जो कुछ भी किया, उसकी एक झलक भी फैन्स को दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे अच्छा लगता है जब लोग मुझे दुआएं देते हैं। मुझे अच्छा लगता है।
सना खान को अपनी पहली प्रेग्नेंसी में हुई थीं दिक्कतें।
इस नए अध्याय के बारे में बात करते हुए सना ने तीसरी तिमाही के दौरान प्रेग्नेंसी की खबर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘इस बार जब मैं अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर रही हूं, मैं अपनी तीसरी तिमाही में हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं। मैंने सोचा कि सभी से बात करूं क्योंकि मैं अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसा नहीं कर पाई थी। तब मेरा शरीर कई बदलावों से गुजर रहा था। पहली प्रेग्नेंसी में मुझे काफी सूजन आ गई थी।
दूसरे बच्चे के रूप में बेटी चाहती थीं Sana Khan
अब अपने दूसरे बच्चे के साथ सना एक बार फिर मां बन गई हैं। इस बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं अपने नवजात बच्चे की खुशबू को सूंघने का इंतजार कर रही हूं।’ हालांकि सना दूसरे बच्चे के रूप में बेटी चाहती थीं, लेकिन उन्होंने कहा था कि अल्लाह जो भी दुआएं दें, उनके लिए सबसे अच्छी हैं।
Read Also : Saif Ali Khan संग रोमांटिक हुईं Kareena Kapoor, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें