Site icon SHABD SANCHI

रीवा में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन में उप मुख्यमंत्री ने “युवा शक्ति मिशन” का किया शुभारंभ

Collective Surya Namaskar in Rewa

Collective Surya Namaskar in Rewa

Samuhik Surya Namaskar in Rewa: स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन 12 जनवरी को मनाए जाने वाले युवा दिवस के मौके पर आज सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक एक के परिसर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि सांसद जनार्दन मिश्रा रहे। सूर्य नमस्कार से पहले वंदे मातरम का सामूहिक रूप से गायन किया गया। इसके बाद सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ले ने कैबिनेट बैठक में पास हुए युवा शक्ति मिशन का भी शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि युवा शक्ति मिशन के तीन पहलू हैं जिसमें युवाओं को शिक्षा देना, युवाओं को रोजगार देना, युवाओं को नशे से दूर करना और देश व समाज के विकास में युवाओं की भागीदारी निभाना है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ हो रहा है और इसकी कार्य योजना बनाई जा चुकी है। इस पर जब काम होगा तो युवा के कल्याण और विकास के लिए अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे, क्योंकि हमारा देश युवाओं का देश है और यहां बड़ी संख्या में युवा हैं। उन्होंने कहा कि यदि युवा संस्कारी होंगे, शिक्षित होंगे तभी हमारा देश विश्व गुरु का स्थान प्राप्त कर दुनिया का नेतृत्व करेगा और यही युवा शक्ति मिशन का उद्देश्य है।

Exit mobile version