Samsung One UI 7 Update News In Hindi | Samsung का One UI 7 अपडेट टेक जगत में खूब तहलका मचा रहा है और Google Trends पर छाया हुआ है। ये इसलिए काफी ट्रेंड कर रहा है क्योंकि Samsung One UI लेटेस्ट सॉफ्टवेयर Android 15 पर बेस्ड है जिसमें लेटेस्ट फीचर्स, देरी से रोलआउट और गैलेक्सी यूजर्स की एक्साइटमेंट शामिल है।
Samsung ने ऑफिसियल रोलआउट की घोषणा कर दी है। सैमसंग ने ये कन्फर्म किया है की कि Samsung One UI 7 का वितरण 7 अप्रैल से शुरू होगा,
इसमें Samsung Galaxy S24 series, Samsung Galaxy Z Fold 6 and Samsung Z Flip 6 जैसे फ्लैगशिप डिवाइस पहले शामिल होंगे, और अमेरिका में यह 10 अप्रैल को लॉन्च होगा।
यह भी पढ़ें: Ramnavami Jyotish Upay: रामनवमी पर करें यह उपाय शनि और राहु जैसे ग्रहों का होगा दोष निवारण
आपको बता दें की दिसंबर 2024 से चल रहे Samsung One UI 7 के Beta Testing के बाद यह खबर आई, जिसने लंबे इंतजार के बाद एक्साइटमेंट पैदा की है।
Google और One Plus जैसे कॉम्पिटिटर्स की तुलना में Samsung का अपडेट साइकिल थोड़ी धीमा रही। बाकी ब्रांड्स ने पहले ही Android 15 जारी कर दिया था।
Samsung One UI 7 Update Features
Samsung One UI 7 अपडेट के फीचर्स भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। Samsung One UI 7 में AI बेस्ड इम्प्रूवमेंट किया गया है। जिसमे “नाउ बार” शामिल है, जो लॉक स्क्रीन पर रीयल-टाइम अपडेट देता है, और “नाउ ब्रीफ,” एक ब्रीफिंग टूल है।
ये फीचर्स यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने पर काम करती हैं। इससे सोशल मीडिया और टेक फोरम पर चर्चा तेज हो गई है।