बिहार के उपमुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chauhdhary) ने आज 3 जुलाई को आयोध्यानकी सरयू नदी में डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने अपनी पगड़ी भी खोल दी. सम्राट चौधरी (Samrat Chauhdhary) ने अपनी इस पगड़ी को 22 महीने बाद खोली है. पगड़ी खोलने से पहले उन्होंने वहां मौजूद लोगों को हाथ जोड़कर प्रणाम किया. पगड़ी खोलने से पूर्व सम्राट चौधरी ने अपना मुंडन भी करवाया.
बढ़ते मोबाइल रिचार्ज के बीच BSNL का मास्टर प्लान, कम कीमत और ज्यादा फायदा,,,
सरयू नदी में डुबकी लगाने से पहले सम्राट चौधरी (Samrat Chauhdhary) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हे अपनी भगवान राम को समर्पित करनी थी. चौधरी ने बताए कि वे इस पगड़ी को पिछले 22 महीने से पहने हुए थे. सरयू नदी में डुबकी लगाने और पगड़ी खोलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा,
“आयोध्यधाम में पवित्र सरयू में डुबकी लगाई और इष्ट प्रभु श्रीराम को स्तुति कर मुरेठा खोला।”
साल 2022 के सितंबर महीने में अपनी मां के निधन के बाद सम्राट चौधरी (Samrat Chauhdhary) ने पगड़ी बांधी थी. इस दौरान उन्होंने यह प्रण लिया था की ये पगड़ी वे सीएम नीतीश को गद्दी से उतार कर ही खोलेंगे.
Rahul Gandhi in Parliament : राहुल गाँधी ने क्यों कहा ‘नरेंद्र मोदी पूरा हिन्दू समाज नहीं है…’
सम्राट चौधरी (Samrat Chauhdhary) ने जब यह प्रण लिया था उस वक्त नीतीश कुमार कि पार्टी जदयू राजद के साथ गठबंधन में था. जदयू और राजद कि गठबंदन वाली सरकार उस वक्त बिहार में सरकार चला रही थी. नीतीश कुमार उस गठबंधन के सरकार में भी मुख्यमंत्री थे. फिर बाद में नीतीश कुमार ने पाला बदलकर बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया. बिहार में एक बार फिर से गठबंधन कि सरकार बन गई और नीतीश फिर से मुख्यमंत्री बने. इस सरकार में बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया.