बेटे Aryan के चक्कर में फिर फंसे SRK! Sameer Wankhede ने शाहरुख़ खान पर ठोंका मानहानि का केस

Sameer Wankhede defamation case Shahrukh Khan: पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े ने (Sameer Wankhede) बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan), उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies), नेटफ्लिक्स (Netflix) और अन्य पर दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। वानखेड़े ने वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Ba***ds of Bollywood) में अपनी छवि खराब करने का आरोप लगाया है, जो आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी है। उन्होंने 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है और कोर्ट से प्रतिबंध लगाने की गुजारिश की है।

यह विवाद 2021 के आर्यन खान ड्रग (Aryan Khan Drug Case) केस से जुड़ा है। 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर एनसीबी की रेड में समीर वानखेड़े की अगुवाई वाली टीम ने आर्यन खान और उनके दोस्तों को गिरफ्तार किया था। रेड के दौरान कोकीन, चरस और अन्य ड्रग्स की बड़ी मात्रा जब्त की गई। आर्यन को आर्थर रोड जेल में कई हफ्ते रखा गया, और 30 अक्टूबर 2021 को जमानत मिली। 27 मई 2022 को आर्यन और पांच अन्य को सबूतों के अभाव में क्लीन चिट दे दी गई। एनसीबी ने 14 आरोपीयों के खिलाफ 6,000 पेज का चार्जशीट दाखिल किया था। केस के दौरान शाहरुख और वानखेड़े के बीच चैट्स भी सामने आए, जहां शाहरुख ने मदद मांगी थी। बाद में वानखेड़े खुद जांच के घेरे में आ गए।

आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी ‘The Ba***ds of Bollywood’ 17 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। सीरीज बॉलीवुड बैकग्राउंड पर आधारित है, जिसमें कई स्टार्स के कैमियो हैं। पहले एपिसोड में एक सीन दिखाया गया, जहां एक अधिकारी जो वानखेड़े जैसा लगता है बॉलीवुड पार्टी के बाहर ड्रग्स लेते एक लड़के को गिरफ्तार करता है। सोशल मीडिया पर इसे वानखेड़े से जोड़ दिया गया। वानखेड़े का आरोप है कि यह सीन उनकी छवि बिगाड़ता है और ड्रग्स के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों को बदनाम करता है।

समीर वानखेड़े की शाहरुख़ खान के खिलाफ शिकायत

Sameer Wankhede’s Complaint On SRK: वानखेड़े ने कोर्ट में कहा कि सीरीज में झूठा और अपमानजनक वीडियो दिखाया गया, जो उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने कहा, “यह सीरीज ड्रग्स के खिलाफ लड़ने वाली एजेंसियों को नेगेटिव दिखाती है, जिससे जनता का भरोसा कम होता है।” अगर मुआवजा मिला, तो इसे टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल को डोनेट कर देंगे। उन्होंने शाहरुख, रेड चिलीज, नेटफ्लिक्स और अन्य पर 2 करोड़ का हर्जाना मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *