Sambit Patra Modi Bhakt Video: बीते दिन भाजपा के प्रवक्ता और पुरी से लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा ने जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ को ही पीएम मोदी का भक्त बता डाला। हां सब समझ गए कि इंटरव्यू के दौरान उनकी जुबान फिसल गई. फिसलती है जुबान लेकिन ये बात भी सच है कि फिसलती हुई जुबान को लपकने के लिए भी लोग खड़े रहते हैं, और मुद्दा भी बनते हैं. इस समय संबित पत्रा का मुद्दा बनाया गया है. उनके ऊपर भगवान जगन्नाथ के अपमान के आरोप लग रहे हैं. तो ये पूरा माजरा क्या है आइये प्रेम से समझते हैं.
संबित पात्रा ओडिशा के पुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 25 मई को यहां मतदान होना है. संबित पात्रा अपना चुनाव प्रचार करने के लिए यहां पहुंचे थे. एक ओड़िया न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान ही उनके साथ ब्लंडर हो गया. गे आप वीडियो देखिये
वीडियो में संबित पात्रा यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि जगनाथ मोदी के भक्त हैं. अब इससे पहले संबित अपनी सफाई देते विपक्ष ने उनकी फिलसि हुई जुबान को झट से पकड़ लिया। सबसे पहले ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने ट्वीट करते हुए लिखा- जगन्नाथ इस ब्रह्माण्ड के भगवान हैं. उन्हें किसी इंसान का भक्त बताना उनका अपमान है. दुनिया में रहने वाले जगन्नाथ के भक्तों को इससे ठेस पहुंची है. मैं यही कहना चाहता हू इस चुनाव से बीजेपी को भगवान से दूरी बनानी चाहिए और पात्रा के इस बयान से ओडिशा की अस्मिता को जो ठेस पहुंची है उसे लंबे समय तक यद् रखा जाया।
नवीन पटनायक के बाद राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया उन्होंने कहा- जब प्रधान मंत्री खुद को शहंशाह और दरबारी उन्हें भगवान समझने लगें तो मतलब साफ़ है कि पाप की लंका का पतन नजदीक है….
खैर नवीन पटनायक बोले तो बोले राहुल गांधी राहुल गांधी अगर जुबान फिसलने पर किसी पर हमला करें तो उन्हें शोभा नहीं देता। हाल ही की बात है, राहुल अप्रैल में बस्तर गए थे, जहां उन्होंने दंतेश्वरी माता को दन्तेश्वर माया कह दिया था,
एक सभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी के ही चिथड़े उड़ा दिए थे. तो कहने का मतलब यही है कि जुबान फिसल जाती है. और मुद्दा भी बनता है. अब संबित पात्रा ने तो भारी मिस्टेक हो गया तो उन्होंने इसका प्राश्चित करने का भी निर्णय लिया। उन्होंने कहा- जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, मैं इस भूल सुधार के लिए तीन दिन तक उपवास करूँगा।
अब संबित पात्रा के इस पश्याताप का क्या फल मिलता है. ये 4 जून को पता चल जाएगा। वैसे इस बयान को लेकर BJD अभी भी अपनी राजनीति जारी रखे हुए हैं. यहां से कांग्रेस की टिकट पर जयनारायण पटनायक और BJD से अरूप मोहन पटनायक मैदान पर हैं. इस सीट में 25 मई को मतदान होगा। अब किसको कितने वोट पड़ेंगे ये भगवान जगन्नाथ ही जानें। बहरहाल संबित पात्रा के बयान, उनके उपवास और इस विषय पर हो रही पॉलिटिक्स को लेकर आपकी क्या राय है हमें जरूर बताएं