Indias Got Latent Controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने जिस तरह से आपत्तिजनक कमेंट किया, उसके बाद से ये मुद्दा काफी ज्यादा सुर्खियों में आ चुका है। अब ये मामला पुलिस तक जा पहुंचा है, पुलिस इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी जजेज से पूछताछ कर रही है, इसी बीच अब इस पूरे कंट्रोवर्सी में समय रैना का पहला बयान सामने आया है। समय रैना ने पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं।
समय रैना का पहला बयान
पैरेंट्स पर आपत्तिजनक और अश्लील कमेंट कर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना बुरी तरह फंस चुके हैं, रणवीर इलाहाबादिया ने भी अपना एक वीडियो शेयर कर सभी से माफी मांगी थी, वहीं अब बढ़ते विवाद के बीच समय रैना का भी पहला बयान सामने आ चुका है।
![](https://shabdsanchi.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-20.52.53-867x1024.jpeg)
समय रैना ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, वो मेरे लिए बहुत ज्यादा है। मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो| थैंक्यू।”