Site icon SHABD SANCHI

Samantha Ruth Prabhu Spiritual Healing: सामंथा की आध्यात्मिक यात्रा से शादी तक का सफर

Samantha Ruth Prabhu Spiritual Healing

Samantha Ruth Prabhu Spiritual Healing

Samantha Ruth Prabhu Spiritual Healing: सामंथा रुथ प्रभु की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से काम नहीं है। कहां एक वक्त था जब सामंथा और नागचैतन्य की जोड़ी को सबसे परफेक्ट कपल माना जाता था। लेकिन फिर सामंथा की जिंदगी में ऐसा तूफान आया कि उनका और नाग चैतन्य का रिश्ता टूट गया। उसके बाद वह इतना बिखर गई की डिप्रेशन में चली गईं। फिर धीरे-धीरे उन्होंने अपने करियर को संभालते हुए जीवन में उठना शुरू किया। जब सामंथा ने काम करना शुरू किया तो उनकी पहचान राज निडीमोरू से हुई। काम के जरिए पार्टनर बने राज कब उनके लाइफ पार्टनर बन गए उन्हें पता भी नहीं चला।

Samantha Ruth Prabhu Spiritual Healing

केवल 30 लोगों के बीच ईशा -आदियोगी केंद्र में कर ली शादी

पिछले कुछ सालों में सामंथा और निर्माता राज निदिमोरू ने कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम किया। उसके साथ-साथ इन दोनों के बीच में निजी संबंध भी पनपने लगे और धीरे-धीरे दोनों के बीच में एक अच्छी दोस्ती बन गई। अब इसी दोस्ती को इन लोगों ने आगे बढ़ते हुए एक रिश्ते का नाम दे दिया है। सामंथा प्रभु ने 1 दिसंबर 2025 को राज निदीमोरू से शादी कर ली।

यह शादी एक बेहद निजी कार्यक्रम में ईशा फाउंडेशन के ईशा योग सेंटर के भैरवी टेंपल में रचाई गई। समारोह बहुत सादगी पूर्ण था और मात्र 30 लोगों की उपस्थिति में यह शादी तय हुई। लेकिन अभी भी लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सामंथा और राज के बीच यह रिश्ता कैसे पनपा?

कभी कहा था मेरे दिल का दरवाजा बंद है और अब राज की दुल्हनिया बन गईं सामंथा

नाग चैतन्य से तलाक के बाद कॉफी विद करण में जब करण ने सामंथा से पूछा था कि अगर कोई उन्हें डेट करना चाहे तो वह उन्हें कैसे अप्रोच करे? इस पर सामंथा ने स्पष्ट कहा था कि उनके दिल का दरवाजा अब बंद है और कोई भी खोलने की कोशिश ना करें। वही सामंथा ने राज निदिमोरू से शादी कैसे रचा ली ,यह फैंस को आश्चर्य में डाल रहा है। लेकिन सामंथा के असली फैंस जानते हैं कि सामंथा की हीलिंग जर्नी 2023 में शुरू हो चुकी थी।

और पढ़ें: Kriti Sanon vs Alia Bhatt: ‘तेरे इश्क में’ ने कृति को बना दिया आलिया की बराबरी का स्टार

सामंथा ने 2023 में ईशा योग सेंटर जाकर अपनी हीलिंग पर काम करना शुरू कर दिया था।उसके बाद से वह निरंतर आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। सामंथा शिव-शक्ति को बहुत मानती हैं और उनसे जुड़ी कई सारी धार्मिक व आध्यात्मिक गतिविधियों में शामिल रहती हैं। उनकी इस हीलिंग जर्नी के दौरान द फैमिली मैन टू की शूटिंग करते हुए राज निदिमोरू से मुलाकात हुई थी। तब से राज उनके अच्छे दोस्त बन गए।

समांथा की हीलिंग जर्नी में राज बराबर उनके साथ रहे। और जब सामंथा पूरी तरह से खुद को आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस कर रही थी,तब उन्होंने राज के साथ दोस्ती को एक नए रिश्ते में बदल दिया। सामंथा की हीलिंग और आध्यात्मिक यात्रा ने उनको अंदर से इतनी ताकत दी कि वह अपनी खुशियों के लिए एक बार फिर से शादी करने के लिए तैयार हुईं।

Exit mobile version