Samajwadi Party on Abu Azmi : औरंगजेब को लेकर बुरी तरह फंस चुके महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी के के बचाव में अब तक समाजवादी पार्टी की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। आज यूपी विधान परिषद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अब आज़मी को खूब लताड़ा। इसके बाद भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कोई भी बयान नहीं दिया है। अखिलेश यादव की छुट्टी के बाद भी अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने अबू आजमी का बचाव करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।
सपा सांसद ने किया अबू आज़मी का बचाव
सपा विधायक अबू आजमी के बयान के खिलाफ भाजपा पार्टी समाजवादी पार्टी से लगातार सवाल पूछ रही है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र परमवीर से लेकर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे तक और उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विधान परिषद में अखिलेश यादव की सपा सरकार से विधायक अबू आज़मी को निकालने की मांग कर दी है। लेकिन इसके बाद भी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की ओर से अब आदमी के बचाव में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इस बीच अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद अबू आजमी के बचाव में उतर आये हैं। अवधेश प्रसाद ने अब आज़मी के औरंगजेब की प्रशंसा करने का समर्थन करते हुए खुद भी उसके प्रशंसा कर डाली।
अवधेश प्रसाद ने कहा- औरंगजेब के साथ 34% हिन्दू
औरंगज़ेब की प्रशंसा करने वाले सपा विधायक अबू आज़मी के बचाव में अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद औरंगजेब की प्रशंसा में दो कदम आगे निकले। अवधेश प्रसाद ने कहा, “औरंगजेब एक ऐसा शासक था जिसकी सेना में 34% हिंदू शामिल थे। हिंदुओं की 34% आबादी औरंगजेब के साथ थी।” अवधेश प्रसाद में औरंगजेब को लेकर किए गए अबू आजमी के बयान को सही बताया। अबू आज़मी का समर्थन करते हुए अवधेश प्रसाद में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जानकारी पर भी सवाल खड़े कर दिए।
सीएम योगी की दहाड़ पर सपा सांसद ने तोड़ी चुप्पी
बता दे कि समाजवादी पार्टी से अभी तक किसी भी नेता ने औरंगजेब को लेकर कोई भी बयान नहीं जारी किया है। लेकिन सपा सांसद अवधेश प्रसाद पहले हिंदू नेता है जिन्होंने औरंगजेब की प्रशंसा को सही बताया। हालांकि अबू आजमी ने अपने बयान के बाद शब्द वापस लेकर सार्वजनिक रूप से सभी से माफी मांग ली थी। इसके बाद भी सपा सांसद ने उनके बयान का समर्थन कर दिया। दरअसल, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का यह बयान तब आया जब अप विधान परिषद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर चर्चा की। सीएम योगी ने औरंगजेब को लेकर समाजवादी पार्टी के विचारों पर भी हमला बोल दिया। इसके बाद अयोध्या प्रसाद ने अपना बयान जारी किया।
औरंगजेब के समय में भारत सोने की चिड़िया था
महाराष्ट्र के सपा नेता अबू आजमी ने कहा था, “औरंगजेब एक उत्तम शासक था उसकी सेवा में 34 प्रतिशत हिंदू शामिल थे। हिंदू की एक आबादी उसके साथ थी। इसे हमें धर्म के हिसाब से नहीं देखना चाहिए। जब औरंगजेब भारत में थे तब भारत सोने की चिड़िया था। टी राजा जैसे लोग चाहते हैं कि देश से मुस्लिमों को मार कर फेंक दे। ये वो लोग हैं जो नफरत फैलाना चाहते हैं। एक ही चश्में से हर चीज को देखना हिन्दू-मुस्लिम करना है। मैं फिर कह रहा हूं कि औरंगजेब हिन्दुओं के सतह थे और 34 फीसदी हिन्दू आज भी उनके साथ हैं। दिल्ली में उनके नाम की सड़क आज से नहीं बनी हैं लेकिन साल 2014 के बाद से ये सब चीजें शुरू हुई हैं।”
Also Read : CM Yogi on Abu Azmi : ‘ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो…’ विधान परिषद में ‘औरंगजेब’ पर योगी का फूटा गुस्सा