Samajwadi Party Lok Sabha Candidate List: अखिलेश यादव की सामजवादी पार्टी ने लोक सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 16 नामों की इस लिस्ट में डिंपल यादव(मैनपुरी), काजल निषाद(गोरखपुर) जैसे और भी ख़ास नाम शामिल हैं. समजवादी पार्टी ने इस लिस्ट को अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल से शेयर किया है.
सपा द्वारा ये लिस्ट PDA के नाम तले जारी की गई है. PDA का अर्थ पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक बताया जाता है. बता दें कि सपा पहले ही स्पस्ट कर चुकी है कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से वो कांग्रेस को 11 और राष्ट्रीय लोक दाल को 7 सीट देने को तैयार है.
Also read: MURDER MYSTERY:नॉमिनी न बनाए जाने पर SDM पत्नी की हत्या!
सपा द्वारा जारी हुए इस लिस्ट के मुताबिक़ सम्बल से शफीकुर्रहमान बर्फ को, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अन्नू टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी को टिकट मिली है. तो गोरखपुर से काजल निषाद को टिकट दिया गया है.
सपा द्वारा जाए किए इस पहले लिस्ट में लिखित उम्मीदवारों के नामों पर ध्यान दे तो मिलता है कि इनमे 11 ओबीसी, 1 मुस्लिम, 1 दलित, 1 ठाकुर, 1 टंडन और 1 खत्री शामिल हैं. स्पस्ट है कि सपा ने पहली लिस्ट में पिछड़े और अति पिछड़ों के प्रतिनिधियों को मौका दिया है.
जानिए किसको कहाँ से मिला टिकट
संभल (07) श्री शफीकुर्रहमान बर्क
फिरोजाबाद (20) श्री अक्षय यादव
मैनपुरी (21) श्रीमती डिम्पल यादव
एटा (22) श्री देवेश शाक्य
बदायूँ (23) श्री धर्मेंद्र यादव
खीरी (28) श्री उत्कर्ष वर्मा
धौरहरा (29) श्री आनन्द भदौरिया
उन्नाव (33) श्रीमती अनु टण्डन
लखनऊ (35) श्री रविदास मेहरोत्रा
फर्रुखाबाद (40) डॉ0 नवल किशोर शाक्य
अकबरपुर (44) श्री राजाराम पाल
बॉदा (48) श्री शिवशंकर सिंह पटेल
फैजाबाद (54) श्री अवधेश प्रसाद
अम्बेडकर नगर (55) श्री लालजी वर्मा
बस्ती (61) श्री रामप्रसाद चौधरी
गोरखपुर। (64) श्रीमती काजल निषाद
Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi