Samaj Ratna Award 2025 : रत्न सम्मान”से सम्मानित हुए डॉ प्रभाकर-समाज के सर्वांगीण विकास में समर्पित व्यक्तित्व ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र की अमूल्य धरोहर होते हैं। ऐसे ही एक विशिष्ट और प्रेरणादायी व्यक्तित्व हैं विंध्य क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी चिकित्सक डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, जिन्हें उनकी बहुआयामी सेवाओं और निरंतर सामाजिक योगदान के लिए वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित “समाज रत्न सम्मान” प्रदान किया गया। यह सम्मान न केवल उनकी सेवाओं का प्रतीक है, बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए गर्व और गौरव का विषय भी है। विंध्य क्षेत्र के गौरव समाजसेवी चिकित्सक डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी को जबलपुर में आयोजित भव्य समारोह में वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित “समाज रत्न सम्मान” प्रदान किया गया। उनके बहुआयामी सामाजिक योगदान से क्षेत्र में हर्ष का माहौल।
भव्य समारोह में मिला प्रतिष्ठित सम्मान
प्रदेश में नागरिक, प्रशासनिक और सामाजिक सेवा के नए आयाम स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी को 25 दिसंबर 2025 को संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। यह आयोजन आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा संस्थापित अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण महासभा की अनुवांशिक इकाई मध्यप्रदेश प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा के 80वें वार्षिक अधिवेशन एवं अलंकरण समारोह के अंतर्गत सम्पन्न हुआ।
दिग्गज संतों व जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस गरिमामयी अवसर पर छत्तीसगढ़ शंकराचार्य पीठ के पीठाधीश्वर दण्डी स्वामी भवानन्द जी महाराज ने देश के प्रतिष्ठित महामंडलेश्वरों की उपस्थिति में डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी को “मध्यप्रदेश समाज रत्न सम्मान” से विभूषित किया। समारोह में मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, जबलपुर सांसद श्री आशीष दुबे, अनेक विधायक, जनप्रतिनिधि, साधु-संत, महात्मा एवं आध्यात्मिक गुरु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश की अन्य विप्र विभूतियों को भी विविध अलंकरणों से सम्मानित किया गया।
समाजसेवा में डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी का विशिष्ट योगदान
डॉ.प्रभाकर चतुर्वेदी विंध्य क्षेत्र में सामाजिक सेवा के अनेक क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे-
रीवा जिला रेडक्रास सोसायटी,लायंस नेत्र चिकित्सालय,वृद्ध आश्रम,जिले की विभिन्न गौशालाएं ,आरोग्य भारती
विद्या भारती,सरस्वती शिशु मंदिर-जैसी अनेक सामाजिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य एवं सेवा संस्थाओं से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं और जिम्मेदारीपूर्वक विशिष्ट दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
विंध्य क्षेत्र में हर्ष और गौरव का वातावरण
डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी को यह सम्मान प्राप्त होने पर समूचे विंध्य क्षेत्र में हर्ष की लहर है। सामाजिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक जगत से उन्हें निरंतर बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं। यह सम्मान विंध्य की उस परंपरा को भी रेखांकित करता है, जहां समाजसेवा को सर्वोच्च मूल्य माना जाता है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा पूर्व में भी विंध्य क्षेत्र की अनेक विभूतियों वरिष्ठ पत्रकार-लेखक श्री उमाशंकर तिवारी,शक्ति योगी पं. माधव प्रसाद गौतम सहित कई सामाजिक-आध्यात्मिक व्यक्तित्वों को सम्मानित कर चुकी है।
निष्कर्ष (Conclusion)-“समाज रत्न सम्मान” से सम्मानित होकर डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी ने यह सिद्ध कर दिया है कि निःस्वार्थ सेवा, संवेदना और समर्पण से समाज में स्थायी परिवर्तन संभव है। उनका जीवन और कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। यह सम्मान न केवल एक व्यक्ति की उपलब्धि है, बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र के सामाजिक मूल्यों और सेवा भावना की विजयगाथा भी है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
