Trump को लेकर Salman Khan ने कसा तंज! फैंस झूम उठे

सलमान खान ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज: बॉलीवुड सुपरस्टार और बिग बॉस 19 के होस्ट सलमान खान ने शो के वीकेंड का वार एपिसोड में एक तीखा बयान देकर हलचल मचा दी। सलमान ने बिना नाम लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) पर निशाना साधा, जिन्हें हाल के महीनों में नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) के लिए नामांकन की मांग के लिए चर्चा में देखा गया है। यह टिप्पणी शो की प्रतियोगी फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt), जो खुद को शांति कार्यकर्ता बताती हैं, को डांटते समय आई। सलमान के इस बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया और प्रशंसकों ने इसे ट्रंप पर तंज के रूप में देखा।

शनिवार (6 सितंबर 2025) को प्रसारित बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने फरहाना के व्यवहार पर सवाल उठाए। फरहाना पर शो में झगड़े भड़काने और छोटी-छोटी बातों को तूल देने का आरोप था। सलमान ने उनसे कहा, “शांति कार्यकर्ता का मतलब होता है कि जहां झगड़े हो रहे हों, वहां जाकर सुलह कराना, दोस्ती कराना। लेकिन यहां क्या हो रहा है? पूरी दुनिया में जो सबसे ज्यादा मुसीबत फैला रहे हैं, वही शांति पुरस्कार चाहते हैं।” यह बयान सुनते ही दर्शकों और सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि सलमान का इशारा डोनाल्ड ट्रंप की ओर था।

ट्रंप ने हाल के समय में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) और इजरायल-फिलिस्तीन (Israel-Palestine) जैसे अंतरराष्ट्रीय विवादों को सुलझाने का दावा किया है। उनके समर्थकों ने इन दावों के आधार पर नोबेल शांति पुरस्कार की वकालत की है, जबकि आलोचकों ने इसे उनकी छवि चमकाने की कोशिश बताया है। सलमान की टिप्पणी को सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया। एक X यूजर ने लिखा, “सलमान ने फरहाना के साथ-साथ ट्रंप को भी लपेटे में ले लिया #BiggBoss19″। एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “सलमान भाई ने एक तीर से दो निशाने साधे, फरहाना और ट्रंप दोनों को सबक।”

सलमान इस समय बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट कर रहे हैं और साथ ही अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म गलवान घाटी में भारत-चीन सैन्य टकराव (India-China Galwan Clash) पर आधारित है और अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित है। सलमान का यह बयान न केवल शो की चर्चा को बढ़ा रहा है, बल्कि वैश्विक राजनीति पर उनकी राय को भी सामने ला रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *