Sikandar First Day Collections: पहले दिन ही फुस्स हुई सिकंदर, जानें कलेक्शन

Sikandar Movie First Day Box Office Collections: सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म सिकंदर को लेकर दर्शकों और सलमान खान के फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ था, जिस तरह का माहौल देखने को मिल रहा था, उससे साफ था कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है, लेकिन जिस तरह की हाइप फिल्म को लेकर बनीं थीं, उसका बिल्कुल उल्टा ही हुआ। सिकंदर पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई।

सिकंदर फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर फैंस बहुत अधिक एक्साइटेड थे, फैंस की उत्सुकता को देख ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला सकती है, लेकिन जिस तरह की हाइप फिल्म को लेकर बनीं थीं, उसके मुताबिक फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। उम्मीद थी कि सिकंदर पहले दिन कम से कम 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन इसने तो टाइगर 3 के पहले दिन के कलेक्शन को भी नहीं क्रॉस नहीं किया।

सिकंदर मूवी के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताए तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने पहले दिन महज 30 करोड़ तक की ही कमाई की है। सिकंदर मूवी ने विक्की कौशल की छावा का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाई है, बता दें कि छावा ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं सिकंदर महज 30 करोड़ में ही सिमट गई।

दूसरे दिन कर सकती है धमाल

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर मूवी पहले दिन तो फुस्स रही, लेकिन दूसरे दिन अच्छा खासा कारोबार कर सकती है। ईद की छुट्टी का मुनाफा फिल्म को हो सकता है। फिलहाल देखने वाली बात होगी कि दूसरे दिन फिल्म कमाल दिखा पाएगी या फिर दूसरे दिन भी रफ्तार धीमी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *