Site icon SHABD SANCHI

Sikandar का नया Poster, गुस्से में लाल दिखे भाईजान

Sikandar New Movie Poster: सलमान खान की फिल्म सिकंदर के लिए दर्शकों ने उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दिया है, भाईजान के फैंस इस फिल्म को लेकर बहुत अधिक उत्साहित हैं, क्योंकि सुनने में आया है कि इस फिल्म में सलमान खान नेक्स्ट लेवल का एक्शन करते दिखाई देंगे। आज प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर सिकंदर का नया धांसू पोस्टर रिवील किया गया है, जिसमें भाईजान का खतरनाक अंदाज दिखाई दे रहा है।

सिकंदर मूवी का हुआ पोस्टर

सिकंदर मूवी को प्रोड्यूस कर रहें साजिद नाडियाडवाला का आज जन्मदिन है और उनके खास दिन पर ही मच अवेटेड फिल्म सिकंदर का पोस्टर रिलीज किया गया है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सिकंदर मूवी का पोस्टर जारी किया है, जिसमे उनकी धमाकेदार झलक देखने को मिल रही है। पोस्टर में सलमान खान बेहद गुस्से में नजर आ रहें हैं। पोस्टर के साथ भाईजान ने कैप्शन में लिखा है, “सिकंदर ईद पर।” सिकंदर मूवी के नए पोस्टर पर फैंस टूट पड़े हैं, कुछ फैंस कमेंट कर फिल्म के लिए अपनी उत्सुकता बयां कर रहें हैं।

सलमान खान की फिल्म सिकंदर मूवी में रश्मिका मंदाना भी मुख्य किरदार में हैं, पहली बार सलमान खान रश्मिका मंदाना संग फिल्म में रोमांस करते दिखाई देंगे, सलमान और रश्मिका की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए भी दर्शक उत्सुक हैं। सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज भी अहम भूमिकाओं में हैं। साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म का डायरेक्शन AR Murugadoss ने किया है, ईद पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।

Exit mobile version