25 साल बाद फिल्म में दिखेंगे Sanjay Dutt- Salman Khan

Sanjay Dutt Salman Khan Upcoming Movie Name: संजय दत्त और सलमान खान एक दूसरे के खासमखास दोस्त हैं. Sanjay Dutt, Salman Khan को अपना छोटा भाई मानते हैं. मगर हैरानी की बात ये है कि दोनों एक्टर्स ने अपने फ़िल्मी करियर में सिर्फ दो फिल्मों में काम किया। संजू और सल्लू (Sanju Sallu) की साथ में आखिरी फिल्म 25 साल पहले रिलीज हुई थी. लेकिन अब दोनों एक्टर्स के फैंस के लिए धांसू खबर है 25 साल बाद सलमान खान और संजय दत्त एक साथ तीसरी फिल्म में नज़र आने वाले हैं (Sanjay Dutt, Salman Khan to be seen together in a film after 25 years)

संजय दत्त और सलमान खान की फिल्म

Salman Khan Sanjay Dutt Upcoming Movie Name: बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानी अपने संजू बाबा की फिल्म रिलीज होने वाली है जिसका नाम है भूतनी (Sanjay Dutt Bhootnii Movie). इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च हुआ है। पहले आप ट्रेलर देखिये फिर आगे की कहानी बताते हैं.

ट्रेलर तो बढ़िया है ना, काफी फनी डायलॉग्स हैं. Sanjay Dutt की Bhootnii 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

खैर अपन अपने टॉपिक में लौटते हैं. संजय दत्त इसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में गए थे. जहां उन्हें अपने प्यारे भाई सलमान की याद आ गई. Sanjay Dutt ने कहा कि आपने मेरी और Salman की साजन देखी, चल मेरे भाई देखी अब दोनों में टशन देखिये।

सलमान खान ने भी सिकंदर फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर कहा था कि मेरी अगली फिल्म ड्रास्टिक होने वाली है. इसमें मैं अपने बड़े भाई के साथ काम करने वाला हूं

संजय दत्त और सलमान खान की आने वाली फिल्म

Salman Khan Sanjay Dutt Upcoming Movie Name: अभी इस फिल्म का टाइटल अनाउंस नहीं हुआ है न फिल्म की शूटिंग हुई है. दोनों एक्टर्स ने सिर्फ इतना कहा है कि 25 साल बाद दोनों एक साथ अपनी तीसरी फिल्म में काम करने वाले हैं. फैंस यही सुनकर पागल हो गए हैं.

सलमान खान और संजय दत्त की पहली फिल्म साजन 1991 में रिलीज हुई थी इसके बाद दोनों ने साथ में चल मेरे भाई फिल्म की जो 2000 में रिलीज हुई थी. इसके बाद दोनों ने मिलकर बिग बॉस शो होस्ट किया। अब 25 साल बाद दोनों एक्टर्स एक फिल्म में टशन करने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *