Salman Khan News: पिछले कुछ दिनों से सलामन खान काफी चर्चा में है। दरअसल, एक्टर को लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकिया मिल रही है। हाल ही में, खबर सामने आई थी कि पुलिस की सिक्योरिटी के बीच सलमान खान के शूटिंग लोकेशन पर एक अनजान शख्स घुस आया और उन्हें धमकी दी। वहीं अब खबर है कि सलमान खान इस हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट नहीं करने वाले हैं और वो इंडिया से बाहर जा रहे हैं।
इस हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान
दरअसल, सलमान खान को ‘बिग बॉस 18’ में वीकेंड के वार पर देखा जाता है। वो घरवालों के साथ मस्तीर करते हैं। लेकिन इस बीच खबर है कि इस हफ्ते सलमान खान शो को होस्ट नहीं करेंगे, बल्कि डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान इस हफ्ते वीकेंड का वार होस्ट करने वाली हैं।
इंडिया से बाहर जा रहे हैं सलमान खान
सलमान खान इन दिनों ‘बिग बॉस 18’ के साथ-साथ अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग हो रही है। वहीं, सलमान खान 7 दिसंबर 2024 को दुबई में Dabangg Reloaded इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। खबरों के अनुसार एक्टर टेक्निकल रिहर्सल के लिए दुबई जा रहे हैं। यही कारण है कि सलमान खान इस हफ्ते बिग बॉस 18 को होस्ट नहीं करने वाले हैं।