Salman Khan Lawrence Bishnoi Statement Hindi News: सलमान खान (Salman Khan) के घर लॉरेंस गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के हमले के करीब एक साल बाद एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। सलमान ने कहा कि भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे।
यह बात सलमान ने बुधवार रात फिल्म सिकंदर (Sikandar Movie) की प्रेस मीट में कही। सिक्योरिटी बढ़ाई जाने पर सलमान ने कहा, ‘कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलने से दिक्कत हो जाती है।’ सलमान ने कहा कि भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे।
सलमान ने अपने पेट डॉग का किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा- बहुत समय पहले हमारे पास एक कुत्ता था माइसन, वह बहुत स्वीट था। एक बार चोर आया और माइसन को प्यार करके अपने साथ लेकर चला गया।
बता दें कि यह पहला मौका जब सलमान खान ने अपने घर में लारेंस गैंग द्वारा किए गए हमले पर कोई बात की है. सलमान बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सहम से गए थे, उनकी पब्लिक अपीयरेंस भी कम हो गई थी।
राम मंदिर थीम की घड़ी पहने नज़र आए सलमान
सलमान खान की फिल्म सिंकदर रिलीज होने वाली है, ऐसे में सलमान अब रेगुलर पोस्ट अपडेट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी नई पिक्चर्स अपलोड की हैं जिसमे Salman Khan, Ram Temple Theme Watch पहने नज़र आ रहे हैं. इस घड़ी में राम मंदिर बना हुआ है, घड़ी का रंग भगवा है। फैंस सलमान की खूब तारीफ कर रहे हैं हालांकि कुछ कट्टरपंथी सलमान को ट्रोल भी कर रहे हैं. इस घड़ी की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है.