Site icon SHABD SANCHI

Salman Khan इस वजह से नहीं कर पा रहे शादी, पिता Salim Khan ने किया खुलासा

Salman Khan father revealed about his marriage

Salman Khan father revealed about his marriage

Salman Khan father revealed about his marriage: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान यानी सलमान खान अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं और वह कई सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. सलमान (Salman Khan) की फिल्मों को लेकर उनके फैंस और चाहने वालों में एक अलग ही तरह का क्रेज रहता है. हालांकि, लाखों दिलों पर राज करने वाले 59 साल के सलमान खान अभी भी सिंगल हैं और उन्होंने शादी नहीं की है. वैसे तो एक्टर ने कैटरीना कैफ, सोमी अली, ऐश्वर्या राय और संगीता बिजलानी जैसी कई एक्ट्रेसेस को डेट किया है, लेकिन आज भी एक्टर सिंगल लाइफ जी रहे हैं. इस बीच सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) का के वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर क्यों सलमान (Salman Khan) ने आज तक शादी नहीं की है.

सलीम खान ने खोले राज:

एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट कोमल नाहटा से बात करते हुए सलीम खान (Salim Khan) ने अपने बेटे के बारे में खुलासा किया और बताया कि आखिर क्यों सलमान खान शादी नहीं कर पा रहे हैं. इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह क्या है…सलमान शादी नहीं कर रहे हैं क्योंकि थोड़ा कंट्राडिक्शन (विरोधाभास) है.’ सलीम खान (Salim Khan) आगे कहते हैं कि, ‘सलमान खान (Salman Khan) जिन लोगों के साथ काम करते हैं, उनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं और वे बहुत उत्साहित हो जाते हैं. वे अच्छे दिखने वाले लोग होते हैं, वे काम करते हुए सलमान खान से बातचीत भी करते हैं, फिर वे लोग उनके करीब आते हैं क्योंकि वे एक-दूसरे के करीब रहते हैं. इनमें से 90% लोग उस फिल्म की हीरोइनें होती हैं जो उस फिल्म में काम करती हैं.’ सलीम (Salim Khan) यह भी कहते हैं कि, ‘सलमान का एक करियर ओरिएंटेड लड़की से यह उम्मीद करना गलत है कि वह अपनी सारी महत्वाकांक्षाएं छोड़कर सिर्फ घर के कामों पर ध्यान दे.’

सलमान खान अपने पार्टनर में अपनी मां को ढूढतें हैं

इस इंटरव्यू के दौरान सलीम (Salim Khan) ने यह भी बताया कि ‘जब सलमान (Salman Khan) किसी के साथ रिलेशनशिप में आते हैं तो वह उसमें क्या तलाशते हैं. सलीम खान कहते हैं, ‘जब सलमान किसी के साथ कमिटेड हो जाते हैं तो वह सामने वाले को बदलने की कोशिश करते हैं, वह उनमें अपनी मां को तलाशते हैं. जो संभव नहीं है’. वर्किंग एक्ट्रेसेस के बारे में बात करते हुए सलीम खान कहते हैं, ‘वर्किंग एक्ट्रेस बच्चों को स्कूल ले जाना, उनका होमवर्क पूरा करना या उनका लंच बनाना जैसे रोजमर्रा के काम नहीं कर सकती.’

Exit mobile version