बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर चर्चा में हैं! हाल ही में खबर आई है कि सलमान ने मलयालम फिल्म डायरेक्टर महेश नारायणन (Mahesh Narayanan) के साथ एक नई एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए हामी भर दी है। ये फिल्म एक पीरियड थ्रिलर होगी, जो 1970 से 1990 के दशक की बैकग्राउंड पर बेस्ड होगी। सलमान की इस फिल्म प्रोजेक्ट ने फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट क्रिएट कर दिया है।
सलमान खान की नई फिल्म
Salman Khan Upcoming Film Projects: सूत्रों के मुताबिक, सलमान और महेश नारायणन ने हाल के दिनों में 4-5 मीटिंग्स की हैं, जिसमें आखिरी मीटिंग पिछले हफ्ते मुंबई में हुई। दोनों ने कई आइडियाज पर बात की और सलमान को महेश का प्रपोजल काफी पसंद आया। ये फिल्म सलमान के लिए एक नया चैलेंज होगी, क्योंकि वो अब अपने कॉम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर अलग तरह के रोल्स करना चाहते हैं। फिल्म की कहानी 1970-90 के बीच सेट होगी, और महेश जल्द ही सलमान को पूरी स्क्रिप्ट सुनाएंगे।
Galwan के बाद नया प्रोजेक्ट
सलमान अभी अपनी अगली फिल्म ‘Battle of Galwan’ की शूटिंग की तैयारी में बिजी हैं, जो 2020 के गलवान घाटी क्लैश पर बेस्ड है। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई से लद्दाख में शुरू हो रही है और नवंबर-दिसंबर 2025 तक चलेगी। इसके बाद वो महेश के साथ इस नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं, जो 2026 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। ‘Galwan’ में सलमान एक आर्मी ऑफिसर का रोल प्ले करेंगे, लेकिन महेश की फिल्म में उनका किरदार बिल्कुल अलग होगा।
कौन हैं महेश नारायणन?
Who is Mahesh Narayanan: महेश नारायणन मलयालम सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्म्स जैसे ‘Take Off’, ‘CU Soon’, और ‘Malik’ को काफी तारीफ मिली है। ये उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी, और सलमान की बहन अल्विरा खान अग्निहोत्री और उनके हसबैंड अतुल अग्निहोत्री इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करेंगे। महेश अभी एक बिग मलयालम मल्टीस्टारर ‘MMMN’ पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें मम्मूटी और मोहनलाल जैसे सितारे हैं।
सलमान कबीर खान के साथ भी बातचीत कर रहे हैं, जिसमें ‘Bajrangi Bhaijaan 2’ और दूसरी एक्शन-ड्रामा फिल्म्स शामिल हो सकती हैं। सलमान ने साफ किया है कि वो अब नए जॉनर एक्सप्लोर करना चाहते हैं, जो उन्हें चैलेंज करें।