Salman Khan Hollywood Movie Shooting Video: बॉलीवुड के टाइगर यानी की सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म (Salman Khan Upcoming Movies 2025) सिकंदर (Sikandar Release Date) का प्रमोशन करने की तैयारी में लगे हुए हैं. सलमान खान की सिकंदर इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस बीच ऐसी चर्चा हो रही है कि सल्लू भाई का टिकट टू हॉलीवुड भी कट गया है यानी Salman Khan किसी Hollywood फिल्म प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे सलमान खान दिखाई दे रहे हैं, इसे लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि सलमान खान हॉलीवुड फिल्म शूट कर रहे हैं (Salman Khan Hollywood Movie Shooting Video)
सलमान खान की हॉलिवुड फिल्म
इसी वीडियो के आधार पर कहा जा है कि सलमान खान हॉलिवुड फिल्म प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है. ये वीडियो सऊदी अरब का बताया जा रहा है, जिसमे फिल्म स्टूडियो सेट है, कुछ विदेशी आर्टिस्ट दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में फंस का सोचना है कि ये एक हॉलिवुड फिल्म का शूट है. दावा किया जा रहा है कि सलमान किसी बड़े बजट की हॉलीवुड फिल्म में कैमियो कर रहे हैं.
खैर अगर ऐसा है तो ये सल्लू फैंस के लिए ईद मानाने जैसी ही ख़ुशी देगा, क्योंकी ये पहली बार होगा जब सलमान खान किसी हॉलीवुड फिल्म में दिखाई देंगे, वैसे इस वीडियो की किस ने पुष्टि नहीं की है कि सलमान एक हॉलीवुड फिल्म में काम करने वाले हैं हो सकता है कि ये कोई एड शूट हो.
अभी सिकंदर रिलीज होगी
सलमान खान की पिछली फिल्म टाइगर 3 कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, देखा जाए तो सलमान खान की पिछली कई फ़िल्में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई हैं. जिसकी वजह खराब स्टोरी लाइन है. लेकिन सिकंदर से काफी उम्मीदें हैं क्योंकी इस फिल्म के निर्देशक वही हैं जिन्होंने आमिर खान की ग़जनी डाइरेक्ट की थी, जो की एक उम्दा लेवल के फिल्म निर्देशक हैं। वैसे सलमान खान की सिकंदर इसी साल ईद के दिन रिलीज हो रही है.