Varun Dhawan & Salman Khan: हिंदी सिनेमा की दुनिया से एक बहुत ही बड़ी खबर आ रही है, जिसे सुनकर आप सभी बहुत अधिक एक्साइटेड होने वाले है। दरअसल सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के साथ सुपरस्टार सलमान खान कम करने वाले हैं। यकीनन हमारी इस खबर को पढ़कर थोड़ी हैरानी हुई होगी, लेकिन ये सच है। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की जा चुकी है। चलिए आगे बताते हैं कि किस फिल्म में वरुण धवन बॉलीवुड के भाईजान संग स्क्रीन शेयर करेंगे।
वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे भाईजान
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर कुछ समय से अफवाहें फैली हुई थी कि भाईजान एक्शन थ्रिलर फिल्म सिंघम अगेन में कैमियो करने वाले हैं, लेकिन सिंघम अगेन के मेकर्स ने इन अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है, उन्होंने खुद बता दिया कि सलमान खान सिंघम अगेन में कैमियो नहीं करेंगे। इसी के साथ यह भी जानकारी दी गई कि सलमान खान अभिनेता वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया कि सलमान खान अभिनेता वरुण धवन की फिल्म “बेबी जॉन” में नजर आयेंगे, वे फिल्म में एक स्पेशल कैमियो करने वाले हैं, जो उनके फैंस के लिए किसी बेहतरीन सरप्राइज़ से कम नहीं होगा। भले ही थोड़े समय के लिए लेकिन सलमान खान और वरुण धवन को एक साथ स्क्रीन पर देखन काफी शानदार होगा। बेबी जॉन में वरुण धवन का अब तक का सबसे अलग रूप देखने को मिलने वाला है, इस वजह से फैंस और अधिक उत्साहित हैं। वरुण धवन की फिल्म इसी साल क्रिसमस पर बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है, यानी कि क्रिसमस पर भाईजान के फैंस तैयार रहें।