Sikandar Movie Poster: सिकंदर मूवी का इंतजार दुनिया भर के दर्शक बहुत ही बेसब्री से कर रहें हैं, सलमान खान के फैंस अपनी खुशी कंट्रोल नहीं कर पा रहें हैं, क्योंकि अब सिर्फ कुछ दिनों बाद फैंस उन्हे सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार एक्शन करते देखेंगे। सिकंदर फिल्म को लेकर जिस तरह का माहौल दर्शकों के बीच दिखाई दे रहा है, उसे देख ही तुक्का लगाया जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। सिकंदर मूवी की चर्चाओं के बीच अब सलमान खान ने फिल्म का नया पोस्टर रिवील किया है, जो बेहद धांसू है।
सिकंदर मूवी का धांसू पोस्टर
सुपरस्टार सलमान खान ने सिकंदर मूवी का नया पोस्टर रिलीज के कुछ दिन पहले ही जारी कर दिया है, इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी है। बता दें कि सिकंदर मूवी ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन डेट से अब तक पर्दा नहीं उठा था, बुधवार को सलमान खान ने सिकंदर मूवी का पोस्टर जारी किया, साथ ही रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।
सलमान खान ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “दुनिया भर के थिएटरों में आपसे 30 मार्च को मिलते हैं…।” पोस्टर के बारे में आपको बताएं तो सलमान खान का बेहद धांसू लुक नजर आ रहा है, हाथ में तलवार लिए वे बेहद गुस्से में नजर आ रहें हैं। सिकंदर के इस नए पोस्टर ने दर्शकों को चार गुना अधिक उत्साहित कर दिया है, वे भाईजान के पोस्टर को खूब प्यार दे रहें हैं।

सलमान खान ने फिल्म की रिलीज पर से पर्दा उठाकर दर्शकों की कन्फ्यूजन दूर कर दी है। फिल्म 30 मार्च यानि कि रविवार के दिन वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस का रोल निभा रहीं हैं। वहीं प्रतीक बब्बर, सत्यराज, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी अहम रोल अदा करते दिखाईं देंगे। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म को 30 मार्च से अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शक तैयार हो जाएं।