Site icon SHABD SANCHI

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समक्ष सलमान ने पूरे परिवार के साथ अपनाया सनातन धर्म, अब हो गए राजवीर

रायपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक सभा के दौरान सलमान और उनका परिवार इतना प्रभावित हो गया कि वह पूरे परिवार के साथ सनातन धर्म को अपना लिया। दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित अवधपुरी मैदान में हनुमंत कथा चल रही है और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा प्रेमियों को सत्य सनातन धर्म का पाठ पढ़ा रहे है। कथा के तीसरे दिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्रद्धालुओं को कथा सुना रहे थें। इसी दौरान यहां मुस्लिम परिवार सनातन धर्म अपनाने के लिए शास्त्री जी के समक्ष अपनी अर्जी लगाई और भरे मंच से वह सनातन धर्म का बखान करते हुए इस धर्म का अपना लिया।

गंगाजल पिलाया और तिलक लगाकर स्वागत किया गया

सलमान का कहना था कि पहले भी पूजा-पाठ करता था लेकिन घर वाले मना कर रहे थे। आज जब यहां घर वापसी का कार्यक्रम चल रहा था तो उन्होंने भी सनातन धर्म को अपनाने का सोचा और अब वे आज से सनातन धर्म को अपना लिए है। वे इस धर्म का पालन करते हुए पूजा-पाठ में मन लगाऐगे।

सलमान की इच्छा अनुसार बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनसे कहा कि आप एक शपथ पत्र बनाकर एक कॉपी कलेक्टर को जरुर दें, आपका सनातन धर्म में स्वागत है। गंगाजल पिलाया जाए और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। आज से सलमान राजवीर के नाम से जाना और पहचाना जाएगा।

लगाया दिव्य दरवार

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रायपुर के गुढ़ियारी स्थित अवधपुरी मैदान में हनुमंत कथा के बाद दिव्य दरवार भी लगाया। दरवार में उन्होने लगाई गई अर्जी की सुनवाई किए और लोगो की समस्या को बताने के साथ समस्या निदान की जानकारी भी दिए।

Exit mobile version