सिंगर Arijit Singh को देर रात Salman Khan के घर Galaxy Apartment से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया है.
Salman khan Arijit Singh Fight Is Over: सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच चल रहा झगड़ा खत्म हो गया है. सिंगर Arijit Singh को बीती रात Salman Khan के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट से बाहर निकलते स्पॉट किया गया है. लगभग एक दशक से दोनों सेलेब्स की बातचीत बंद थी यहां तक कि सलमान खान, सिंगर से इतना नाराज चल रहे थे कि उन्होंने अरिजीत के गए गानों को अपनी फिल्म से हटवा दिया था.
सोशल मीडिया में अरिजीत सिंह और सलमान खान की लड़ाई खत्म होने की बात भयंकर ट्रेंड हो रही है. जाहिर है इस समय अरिजीत भारत के सबसे बड़े सिंगर हैं और सलमान खान का रुतबा तो 35 सालों से बना ही हुआ है. खैर… इस वीडियो ने Arijit के फैंस को खुश कर दिया है और सलमान के चाहने वाले भी खुश हैं क्योंकि अब सल्लू भाई की फिल्म में अरिजीत के गाने होंगे।
अरिजीत सिंह का सलमान खान के घर से निकलते हुए देखे जाने के बाद सोशल मीडया यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि अब सलमान खान को अच्छे गानों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने अरिजीत से झगड़ा खत्म कर दिया, तो किसी का कहना है कि अरिजीत को सलमान की नहीं बल्कि सलमान को अरिजीत की जरूरत है. वजह जो भी हो अच्छी बात ये है कि दोनों सेलेब्स के बीच पिछले 9 साल से खींची हुई लकीर मिट गई है.
सलमान ने हटवा दे थे अरिजीत के गानें
2016 में सलमान खान की फिल्म सुल्तान रिलीज हुई थी. इसमें जग घुमेया थारे जैसा’ गाना अरिजीत सिंह ने गाया था. जब सलमान को ये बात पता चली तब वो मेकर्स पर भी भकडे और अरिजीत को प्रोजेक्ट से बाहर करवा दिया। इसके बाद अरिजीत सिंह ने माफीनामा लिखते हुए कहा था कि ‘प्लीज मेरे गाने को रीटेन कर लें. अरिजीत ने सलमान से कई बार माफ़ी भी मांगी थी. यहां तक की अवार्ड शो में अरिजीत ने हाथ भी जोड़े थे मगर सलमान ने उन्हें भाव नहीं दिया था.
सलमान खान अरिजीत सिंह के झगड़े का वीडियो
Salman Khan Arijit Singh Fight Video: मामला 2014 में हुए एक अवार्ड का शो का है. इसी शो में अरिजीत और सलमान के रिश्ते में खटास हुई थी. सिंगर को Aashiqui 2 के गाने ‘क्योंकि तुम ही हो’ के लिए अवार्ड मिला था. शो के होस्ट सलमान और रितेश देशमुख थे.
जब सलमान ने अरिजीत को अवार्ड देने के लिए बुलाया तब अरिजीत ढीले-ढाले बर्ताव के साथ स्टेज पर पहुंचे। तब सलमान उनसे पुछा ‘सो गए थे?’ इस बात पर अरिजीत ने जवाब दिया ‘आप लोगों ने सुला दिया’
बस फिर क्या? सलमान खान का ईगो हर्ट हो गया और उन्होंने पहले अरिजीत के गाने की बेज्जती की और अवार्ड देकर उन्हें वापस भेज दिया। इसी दिन सलमान ने आशिकी 3 के गानों के कंपोजर मिथून को भी फटकार लगाई थी. बाद में सलमान खान ने अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान, किक और सुल्तान से अरिजीत के गाने हटवा दिए.
ये भी कहा जा रहा है कि सलमान ने अरिजीत को अपने बेस्ट फ्रेंड शाहरुख़ खान के कहने पर माफ़ किया है. क्योंकि SRK की कई फिल्मों में अरिजीत ने गाने गए हैं और उनके गाने शाहरुख़ को बहुत पसंद हैं.