Salim Merchant Munawar Faruqui: पहलगाम में हुए आतंकी (pahalgam terrorist attack 2025) हमले के बाद पूरा देश आक्रोश में डूबा है। अपने लोगों के चीखने चिल्लाने के वीडियो,उनका क्रंदन लोगों से बर्दाश्त नहीं हों रहा है। पूरा देश इस नापाक घटना की कड़ी निंदा कर रहा है।सबकी आँखों में दुख और गुस्सा है। इस हमले पर अपनी बात रखते हुए गायक और संगीतकार सलीम मर्चेंट (salim merchant on terrorist attack) ने अपने विचार इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर करते हुए रखे।
उन्होंने वीडियो में कहा “ पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हिंदुओं को टारगेट करते हुए बुरी तरह मार डाला गया। उन्होंने कहा मरने वाले हिंदू थे जिन्हें उनके धर्म के आधार पर मार डाला गया। मारने वाले मुसलमान नहीं आतंकवादी थे और ये सोचकर ही उनका दिल भर आता है कि हिन्दू भाइयों को इस तरह मारा गया। आगे उन्होंने कुरआन की आयतों का ज़िक्र करते हुए कहा “इस्लाम जबरदस्ती (islam and its teaching) नहीं सिखाता, हिंसा का रास्ता कभी भी इस्लाम का रास्ता नहीं हो सकता है” उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और साथ ही उनके परिवारों को दुख झेलने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्राथना की।
मुन्नवर फारुकी ने क्या कहा (munawar faruqui reaction on pahalgam terrorist attack)
सलीम मर्चेंट के इस वीडियो को शेयर करते हुए मुन्नवर फारुकी ने लिखा फैक्ट।
उसके बाद उन्होंने एक कविता शेयर की
“ख़ुदा माफ़ नहीं करता ,किसी के दिल को तोड़ना,फिर खून किसी बेगुनाह का तो दूर की बात है।
इंसाफ रह जाएगा पीछे,आगे होगी फिर से सियासत । मेरी ज़मीन पर मातम तो यहां रोज की बात है।”
सलीम मर्चेंट और मुनव्वर फारूखी ने मुखर होकर इस घटना की बुराई की है। उन्होंने एकजुटता का संदेश दिया है।उन्होंने बताया है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता । दोनों कलाकारों ने इस्लाम के नाम पर की जा रही हिंसा को गलत ठहराया है और कड़ी करवाई की उम्मीद की है।
और पढ़ें: R madhavan on cancelling bollywood events: bollywood के इवेंट हुए कैंसिल, माधवन ने किया सपोर्ट
कलाकारों ने की लोगो से एकजुट होने की अपील
ऐसे दुख भरे माहौल में देशवासियों को एकजुटता का संदेश देना चाहिए । एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए और आतंकवादियों को करारा जवाब देना चाहिए। इस प्रकार की घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देना हो एकमात्र उपाय है। सारा देश सरकार और सेना के साथ है। सलीम मर्चेंट और मुनव्वर फारूखी के ये संदेश इस बात की पुष्टि करते हैं कि हमें एकजुट होकर आतंकवादियों को बेहद कड़ा सबक देना चाहिए।