Salim Khan Birthday: सलीम खान ने 1960 में फिल्म ‘बारात’ से बतौर असिस्टेंट एक्टर अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘दीवार’ और ‘क्रांति’ जैसी फिल्मों के लेखक और प्रोड्यूसर रहे सलीम खान उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।
Salim Khan Movies: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, निर्देशक और राइटर सलीम खान (Salim Khan’s 89th Birthday)आज अपना 89वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका जन्म 24 नवंबर, 1935 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ। सलीम खान ने 1960 में फिल्म ‘बारात’ से बतौर असिस्टेंट एक्टर अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘दीवार’ और ‘क्रांति’ जैसी फिल्मों के लेखक और प्रोड्यूसर रहे सलीम खान उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों को…
महज 400 रुपये में एक्टिंग करते थे सलीम खान
Salim Khan’s 89th Birthday: उस जमाने में डायरेक्टर अमरनाथ ने सलीम खान को एक शादी में देखा था और उनको मुंबई बुला लिया था। फिल्म ‘बारात’ में 400 रुपये महीने की तनख्वाह पर सलीम खान को एक्टिंग करने का मौका दिया। एक्टर के रूप में सलीम खान ने लगभग 14 फिल्में की हैं, जिसमें दीवाना, वफादार, सरहदी लुटेरा, तीसरी मंजिल जैसी फिल्में शामिल हैं। इन सभी फिल्मों में सलीम खान ने छोटे रोल प्ले किए, जिसकी वजह से एक एक्टर के रूप में वे दर्शकों का ज्यादा ध्यान अपनी ओर आकर्षित नहीं कर सके।
दोस्तों के लवलेटर लिखते थे सलीम खान
एक इंटरव्यू में के दौरान सलीम खान ने बताया था कि वो स्कूल के दिनों में अपने दोस्तों के लव लेटर लिखा करते थे. जब उन्हें लगा कि वो एक्टर बनने के लिए फिट नहीं हैं, तो उन्होंने राइटिंग में करियर को चुना।
दूसरी शादी ने सबकुछ तोड़ दिया था
Salim Khan’s wives: सलीम खान की पहली शादी सुशीला चरक (सलमा) से हुई थी और सुशीला से उनके 4 बच्चे हैं, सलमान, सोहेल, अलविरा, अरबाज (Salman, Sohail, Alvira, Arbaaz)। उन्होंने एक बेटी को गोद भी लिया है जिसका नाम अर्पिता खान है। खान परिवार (Salman Khan’s father) की जिंदगी में तूफान तब आया जब सलीम खान को हेलेन से प्यार हो गया। और उन्होंने हेलेन से शादी कर ली जिसने खान परिवार की जिंदगी ही बदल दी। एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने बताया ‘पता नहीं कब मुझे हेलेन से प्यार हो गया, लेकिन एक लंबे समय के बाद हमने अपने रिश्ते को नाम देने का सोचा’ उस समय सलमा ने मेरी दूसरी शादी का कड़ा विरोध किया था. लेकिन आज सलमा और हेलेन में बहुत प्यार है। इसके साथ ही सलमा और बच्चों ने हेलेन में एक अच्छा इंसान देखा और उन्हें अपना लिया।