Diebetis : अब सेल थेरेपी से होगा डायबिटीज का इलाज

Cell Therepy of Diebetis Cure : आज लगभग सभी घरों में डायबिटीज (Diabetes) बीमारी के रोगी आसानी से मिल जाएंगे। अब तक डायबिटीज का कोई भी इलाज नहीं संभव नहीं हो पाया था। रोगियों को डायबिटीज से बचने और रोकथाम के लिए डाइट चार्ट की सलाह दी जाती है। डायबिटीज रोगियों को अपने पसंद के खानपान को त्यागना पड़ता है। अगर आप भी डायबिटीज के शिकार हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। अब चिकित्सकों को डायबिटीज का इलाज मिल गया है। सेल थेरेपी के जरिए डायबिटीज को खत्म किया जा सकेगा। आईये जानते हैं कि सेल थेरेपी (Cell Therepy) क्या है और कैसे यह डायबिटीज को जड़ से खत्म कर देगा।

डायबिटीज कैसे होती है? (How Diebetis affects)

मधुमेह (Diebetis) रक्त में शर्करा का लेवल बढ़ने से होने वाली पुरानी बीमारी है। यह शरीर के भोजन को ऊर्जा की प्रक्रिया को प्रभावित करती है। शरीर में भोजन पहले ग्लूकोज में टूटता है और फिर खून की नसों में पहुँचता है। डायबिटीज रोगियों के शरीर में इन्सुलिन की मात्रा कम हो जाती है जिससे पैंक्रियाज कार्य करना बंद कर देते हैं। ऐसे में डायबिटीज रोगियों को इंसुलिन इंजेक्शन दिए जाते हैं जो पैंक्रियाज का काम करते हैं।

Diabetes can be cure by Cell therepy

वैज्ञानिकों ने ढूंढा Diabetes का इलाज

डायबिटीज का इलाज चीन के वैज्ञानिकों ने ढूंढा है। हाल ही में चीन के वैज्ञानिकों को सेल थेरेपी से डायबिटीज के इलाज में सफलता मिली थी। जिसके बाद अब सेल थेरेपी से दुनिया भर के डायबिटीज मरीजों का इलाज किया जाएगा। डायबिटीज से पीड़ित रोगियों के लिए सेल थेरेपी (Cell Therepy of Diebetis) जीवनदान बना गया है। अब सेल थेरेपी से इलाज संभव होने के बाद लोगों को इन्सुलिन के इंजेक्सशन स्वागत छूटकारा मिल जाएगा।

सेल थेरेपी से Diabetes का सफल इलाज

शोधकर्ताओं का कहना है सेल थेरेपी (Cell Therepy) से डायबिटीज (Diabetes) के इलाज में प्रगति हासिल हुई है। आइलेट प्रत्यारोपण के विकल्प के रूप में सेल थेरेपी का सफल प्रयोग हुआ। इस आधार पर आज कई देशों के वैज्ञानिक मानव स्टेम सेल से आइलेट जैसी कोशिकाओं को निर्मित करने का शोध जर रहें हैं। दरअसल, इस साल 30 अप्रैल को एक रिसर्च में सेल थेरेपी से डायबिटीज के इलाज की बात सामने आई। चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के तहत सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन मॉलिक्यूलर सेल साइंस के दो हॉस्पिटल में डायबिटीज का सफल इलाज किया गया। शंघाई चांगझेंग हॉस्पिटल और शंघाई स्थित रेनजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों और शोधकर्ताओं ने सेल थेरेपी का सफल प्रयोग किया।

Also Read : Protection From Heat stroke : गर्मियों में लू से बचने के लिए रोज खाएं ये फल

59 वर्षीय डायबिटीज मरीज पर शोध

हॉस्पिटल में सेल थेरेपी का प्रयोग एक 59 वर्षीय डायबिटीज मरीज के ऊपर किया गया। यह रोगी पिछले 25 सालों से दो तरह की डायबिटीज से पीड़ित था। इस रोगी को जो डायबिटीज (Diabetes) थी, वो 90 प्रतिशत लोगों में पाई जाती है। यह डायबिटीज भोजन से प्रभावित होने वाला था, जो अधिक मीठा खाने से होती है। सेल थेरेपी (Cell Therepy) से इलाज के बाद उसे डायबिटीज से हमेशा के लिए छुटकारा मिल गया। अब उसे नियमित इन्सुलिन भी नहीं लेनी पड़ती है।

Also Read : Anxiety Disorder : ज्यादा सोचने की आदत बन सकती है गंभीर बीमारी

Diabetes में ऐसे काम करता है सेल थेरेपी

सेल थेरेपी में डायबिटीज मरीज को नई सेल ट्रांसप्लांट की जाती है। इस ट्रांसप्लांट में 11 हफ्ते बाद इन्सुलिन देना बंद कर दिया जाता है। ठीक इसके एक साल बाद ब्लड ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित रखने के लिए मौखिक दवाओं को भी धीरे-धीरे कम कर दिया जाता है। बाद में दवाओं को पूरी तरह से बंद कर देते हैं। कुछ समय बाद मरीज का पैंक्रियाटिक आइलेट फ़ंक्शन बेहतर होने लगता है। इस इलाज के बाद मरीज को 33 महीनों के लिए इंसुलिन से पूरी तरह छुटकारा मिल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *