Site icon SHABD SANCHI

Salaar vs Dunki Advance Booking Collection कितना हुआ?

Salaar vs Dunki Advance Booking Collection: साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सालार’ और ‘डंकी’ बॉक्सऑफिस पर डंका बजाने के लिए बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में प्रभास (Prabhas) और शारुख खान (Sharukh Khan) के फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहें हैं. बता दें की डंकी 21 दिसंबर (Dunki Release Date) को रिलीज़ होगी तो वहीं, सालार 22 दिसंबर (Salaar Release Date) को रिलीज़ होगी। ऐसे में अब देखना यह है कि दोनों फिल्मों में से एडवांस बुकिंग के मामले में किस फिल्म का पल्ला ज्यादा भारी पड़ता है.

दरअसल, भारत में सालार और डंकी की एडवांस बुकिंग (Salaar vs Dunki India Advance Booking Collection) 15 दिसंबर 2023 से शुरू हो जाएगी। यह दोनों फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी क्लैश (Salaar vs Dunki Clash) हो सकती है, जहां दो दिग्गज सुपरस्टार्स की फिल्में आपस में टकराएंगी। लेकिन खास बात तो यह है कि दोनों फिल्में फेस्टिव सीजन पर रिलीज़ होगी, जिससे फिल्म को बहुत फायदा होने वाला है.

सालार और डंकी की यूएसए में एडवांस बुकिंग

Salaar vs Dunki USA Advance Booking Collection: USA में सालार की एडवांस बुकिंग नवंबर से ही शुरू हो गई थी. ओपनिंग डे पर इस फिल्म की लगभग 18,000 टिकट्स बिकी हैं. वहीं, डंकी ने ओपनिंग डे पर 2000 टिकट्स बेचे हैं. अब इन आंकड़ों को देख कर मालूम पड़ता है कि सालार का पल्ला डंकी पर भारी पड़ सकता है. लेकिन अभी ये बात पूरी तरह कनिर्म नहीं है क्यूंकि डंकी के ट्रेलर में एक साथ बहुत से इमोशंस का मिक्सचर है, जिससे फैंस को एंटरटेनमेंट का पावर बूस्टर मिलेगा।

यह भी https://shabdsanchi.com/hanu-man-release-date/

सालार की कहानी क्या है?

Story Of Salaar Part 1- Ceasefire: प्रशांत नील के निर्देशन (Salaar Part 1- Ceasefire Director) में बनी सालार प्रभास की तेलुगु एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. जिसके लीड रोल (Salaar Part 1- Ceasefire Star Cast) में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, बॉबी सिंह और श्रुति हसन नज़र आएंगे। ये फिल्म दो दोस्तों की कहानी पर है, जो बाद में किसी वजह से दुशमन बन जाते है. लेकिन एक दोस्त अपने दूसरे दोस्त से वादा करता है कि जब भी उसे जरुरत होगी तो वो उसके लिए जरूर आएगा।

डंकी की कहानी क्या है?

Story Of Dunki: डंकी एक ड्रामा-कॉमेडी फिल्म है, जो डंकी-फ्लाइट के कांसेप्ट पर बनाई गई है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लीड रोल में शारुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी नज़र आएंगे। इस फिल्म की कहानी चार दोस्तों पर है जिसमें चारों दोस्तों का सपना लंदन जाने का रहता है. इस फिल्म में ऑडियंस को ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन सब देखने को मिलेगा। यानि की ये फिल्म एक बंपर पैकेज के साथ रिलीज़ होने वाली है.

अब देखना ये है कि कौनसी फिल्म दर्शकों को ज्यादा एंटरटेन करेगी।

Exit mobile version