Site icon SHABD SANCHI

Salaar Trailer Release Date … सलार का ट्रेलर कब आ रहा! पता चल गया

Salaar-min

Salaar-min

KGF 2 के बाद प्रशांत नील की ‘सालार’ आने वाली है. इस फिल्म को लेकर बड़ा हाइप बना हुआ है. Prabhas के फैंस फिल्म को लेकर खूब उत्साहित हैं.

Salaar Trailer Release Date Out: साउथ सुपरस्टार Prabhas की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग मूवी Salaar अपनी रिलीज डेट को लेकर इन दिनों बेहद चर्चा में है। कई महीनों से रुकी इस फिल्म के पोस्टर में फिल्म के हीरो का धांसू लुक सामने आ चूका है और हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही मेकर्स जल्दी ही मूवी का ट्रेलर भी जारी करेने वाले है। अब मेकर्स ने ऐलान किया है कि आगामी 1 दिसंबर को ‘सालार’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

डंकी से टकराएगी सालार

दिसंबर महीने में साल का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है। शाह रुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास स्टारर ‘सालार’ एक ही दिन यानी 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाले हैं। दोनों ही फिल्मों को लेकर बराबर बज बना हुआ है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है

सलार’ में प्रभास के साथ श्रुति हासन, जगपति बाबू. पृथ्वीराज सुकुमारन और टीनू आनंद जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इसके अलावा कैमियो में KGF के रॉकी भाई यानि यश नज़र आने वाले हैं. ‘सलार’ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म दुनियाभर में 22 दिसंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. हालांकि खबरें ये भी हैं कि कुछ विदेशी लोकेशंस पर फिल्म का प्रीमियर 21 दिसंबर से ही शुरू किया जाना है. 

Exit mobile version