KGF वाले निर्देशक Prashanth Neel की नई फिल्म Salaar पहले 28 सितंबर को रिलीज होनी थी लेकिन फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का बहुत काम बाकी रहने से इसे पोस्टपोन कर दिया गया. अब मेकर्स की कोई नई डेट ढूढें नहीं मिल रही है
Salaar Release Date: बाहुबली 2 के बाद लगातार तीन फ्लॉप फ़िल्में देने वाले एक्टर प्रभास (Prabhas) के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म सालार (Salaar) से जबरजस्त उम्मीदें हैं. KGF फेम डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) के डायरेक्शन में बनी Salaar की नई रिलीज डेट (Salaar New Release Date) का इंतजार करते-करते पब्लिक थक नहीं रही है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर सालार सब रिलीज होगी?
दरअसल Prabhas की Salaar सितंबर महीने की 28 तारीख को रिलीज होने वाली थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, पोस्टर और टीजर भी जारी हो गया था और रिलीज डेट भी ओफिश्यली अनाउंस कर दी गई थी. लेकिन फिल्म का काम अधूरा ही रह गया था. बताया गया कि मेकर्स ने Salaar को फाइनल टच देने के लिए थोड़े वक़्त की और जरूरत है थी. इसी लिए इसे पोस्टपोन किया गया.
कब रिलीज होगी सालार
सालार के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. पोस्ट प्रोडक्शन बोले तो फाइनल एडिटिंग, जैसे VFX और कलर करेक्शन। और अगर ये इसी महीने पूरा भी हो जाता है तो भी मेकर्स को इस साल फिल्म को रिलीज करने के लिए कोई परफेक्ट डेट नहीं मिलने वाली।
दरअसल अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में एक से एक मेगाबजट फ़िल्में रिलीज हो रही हैं. अगर इस बीच सालार रिलीज होती है तो मेकर्स को बहुत नुकसान हो सकता है. 19 अक्टूबर को थालपति विजय की Leo रिलीज हो रही है, नवंबर में सलमान खान कि Tiger 3, दिसंबर में SRK की Dunki और Ranbir Kapoor की Animal भी रिलीज होने वाली है. देखा जाए तो अगले साल जनवरी में खुद प्रभास की ही Sci-Fi फिल्म Kalki 2898 शेड्यूल है.
Salaar Teaser
अब Salaar और Kalki 2898 के मेकर्स नहीं चाहेंगे कि जनवरी के तुरंत बाद फरवरी में प्रभास की दूसरी फिल्म रिलीज हो जाए इसी लिए सालार को रिलीज करने में बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है.
कहा जा रहा है कि ये फिल्म या तो Tiger 3 के बाद रिलीज हो सकती है या फिर सीधा अगले साल मार्च-अप्रैल में, क्योंकि इसके बाद Pushpa 2 रिलीज होगी।