Salaar Review In Hindi: फिल्म देख बोल पड़ेंगे फुल पैसा वसूल!

Salaar Review In Hindi: KGF के डायरेक्टर प्रशांत नील (Salaar Director Prashant Neil) के निर्देशन में बनी फिल्म सालार बॉक्सऑफिस पर गर्दा मचाने के लिए 22 दिसंबर 2023 (Salaar Release Date) को रिलीज़ हो गई है. इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन का तगड़ा लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इनके अलावा फिल्म में श्रुति हासन, श्रिया रेड्डी और जगपती बाबू लीड रोल (Salaar Star Cast) में नजर आ रहें हैं।

फिल्म के टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही फैंस में फिल्म को लेकर एक्ससाइटमेंट काफी बढ़ गई थी. और अब जब फिल्म रिलीज़ हो गई है तो फिल्म को लेकर काफी अच्छा रिस्पांस भी आ रहा है. फैंस को ये फिल्म काफी धांसू लग रही है ख़ास कर के फिल्म के एक्शन सीन तो बवाल मचा रहें हैं.

सालार की कहानी क्या है?

Story Of Salaar Chapter 1 Ceasefire: फिल्म सालार की कहानी प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की दोस्ती पर है. जिसमें अपने दोस्त पृथ्वीराज के लिए प्रभास बहुत कुछ करते हैं. इस फिल्म के लीड में श्रुति हासन भी नज़र आएंगी। कहानी शुरू होती है मुजरिमों के गढ़ खानसार से. जिसके अपने नियम-कानून और साथ ही अपनी अलग दुनिया है.

इस जगह पर सांस तक लेने के लिए किसी और के प्राणों की बलि देनी पड़ती है. ये फिल्म उग्रम और KGF का मिक्सचर है. प्रभास की ये फिल्म 1 नहीं बल्कि दो-दो फिल्मों का डोज़ दर्शकों को देती है. हालांकि, फिल्म इंटरवल से पहले दर्शकों को बोर कर सकती है लेकिन उसके बाद फिल्म आपको एक अलग दुनिया में ले जाएगी, जिससे शायद आप बहार ही ना आना चाहे।

Also Read: https://shabdsanchi.com/dunki-box-office-collection-day-1-%e0%a4%ab%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%ab%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82/

सालार वर्सेज डंकी एडवांस कलेक्शन

Salaar vs Dunki Advance Collection: भारत में सालार का एडवांस बुकिंग कलेक्शन लगभग 50 करोड़ का रहा. तो वहीं, डंकी का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 30 करोड़ रहा. बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Salaar vs Dunki Advance Worldwide Collection) की तो USA में सालार की एडवांस बुकिंग नवंबर से ही शुरू हो गई थी. ओपनिंग डे पर इस फिल्म की लगभग 18,000 टिकट्स बिकी हैं. वहीं, डंकी ने ओपनिंग डे पर 2000 टिकट्स बेचे हैं. अब इन आंकड़ों को देख कर मालूम पड़ता है कि सालार का पल्ला डंकी पर भारी पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *