Salaar Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन कितना छाप दिया?

Salaar Box Office Collection: साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म सालार ने बॉक्सऑफिस पर बाजा फाड़ दिया है. जी हां, ये इसलिए कहा जा रहा है क्यूंकि जवान, पठान जैसी सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड को तहस-नहस करने के बाद ये इस साल की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है. फैंस जितना टीज़र के रिलीज़ होने के बाद बावले नहीं हुए उतना तो वो फिल्म देखने के बाद अगले पार्ट के लिए बौखला गए हैं. सिनेमाघरों में फैंस ने प्रभास का तालियों और सीटियों से जमकर स्वागत किया। कहा जा सकता है कि साहो, आदिपुरुष जैसी फिल्मों से फैंस को निराश करने के बाद प्रभास ने जबरदस्त कमबैक किया है.

प्रभास की इस धांसू फिल्म ने कितना धमाल मचाया है ये तो हम फैंस के रिस्पांस से समझ ही गए हैं लेकिन बॉक्सऑफिस पर इस फिल्म ने कितना कमाया है उसके बारे में चलिए जानते हैं.

Also Read: https://shabdsanchi.com/salaar-chapter-one-ceasefire/

Salaar Box Office Collection Day 2

Salaar Chapter 1 Ceasefire: प्रभास की फिल्म सालार के पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई के बाद दूसरे दिन का बॉक्सऑफिस कलेक्शन से ( Salaar Second Day Box Office Collection) सामने आ गया है. बता दें कि फिल्म का सेकेंड डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 55 करोड़ रहा. यानि की पहले दिन से आधे की कमाई हुई है. लेकिन निराश होने वाली बात नहीं है क्यूंकि संडे होने की वजह से थर्ड डे कलेक्शन (Salaar Third Day Box Office Collection) दूसरे दिन से बेहतर साबित हो सकता है.

Salaar Box Office Collection Day 1

Salaar Chapter 1 Ceasefire: प्रशांत नील के निर्देशन में बनी सालार ने इस साल के सभी बड़े फिल्मों के रिकार्ड्स की बैंड बजा दी है. ये फिल्म 22 दिसंबर 2023 (Salaar Release Day) को रिलीज़ हुई थी. सैकनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का भारत में सभी भाषाओं में फर्स्ट डे कलेक्शन 95 करोड़ रूपए (Salaar Box Office First Day Collection) रहा. जबकि, अकेले तेलुगु में शुक्रवार को कुल मिलाकर 88.93 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी मिली। वहीं, एसआरके की इस साल की सबसे बड़ी तीन फिल्में कुछ ख़ास टिक नहीं पाई.

दरअसल, पठान का फर्स्ट डे कलेक्शन (Pathaan First Day Collection) 55 करोड़ रहा और जवान का फर्स्ट डे कलेक्शन (Jawan First Day Collection) 65.5 रहा. जबकि, डंकी का फर्स्ट डे कलेक्शन (Dunki First Day Collection) 30 करोड़ रूपए था. बात अगर इस साल के रिलीज़ हुई दूसरी फिल्मों की करें तो एनिमल का फर्स्ट डे कलेक्शन (Dunki First Day Collection) 54.75 रहा और KGF चैप्टर 2 का कलेक्शन 53.5 हुआ था.

Salaar Chapter 1 Ceasefire

Salaar Worldwide Collection

Salaar Chapter 1 Ceasefire Worldwide Collection: प्रभास की सालार इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. यानि की “BIGGEST WW opening of the year 2023 belongs to #Salaar बन गई है. दरअसल, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 175 करोड़ रूपए हुआ है.

https://twitter.com/Adi_Radhe/status/1738478153721692575
सालार वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *