Saiyaara on Netflix: भारतीय सिनेमा में जब भी कोई प्रेम कथा दर्शकों के दिल पर अमिट छाप छोड़ती है तो वह बॉक्स ऑफिस तक सीमित नहीं रहती बल्कि लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में भी अपनी जगह बना लेती है। यही काम सैय्यारा ने भी कर लिया है। जी हां, सैयारा एक ऐसी फिल्म है जिसे 2025 में लव स्टोरीज़ को एक नया आयाम दिया है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यशराज बैनर के बनी सैयारा मूवी अहान पांडे और अनित पड्डा जैसे नए चेहरों को लेकर लॉन्च की गई। नए चेहरे होने के बावजूद भी इस फिल्म ने दुनिया भर में 570 करोड़ से अधिक कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है।
नेटफ्लिक्स पर बढ़ी सैय्यारा की इनिशियल व्यूवरशिप
बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी भुनाने के बाद अब इस फिल्म को ott पर रिलीज किया गया है। जी हां, 12 सितंबर 2025 से सैयारा नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस फिल्म को 190 से ज्यादा देशों में स्ट्रीम किया जा रहा है। माना जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद इसकी व्यापकता और ज्यादा बढ़ जाएगी। क्योंकि वे दर्शक भी इसे देखेंगे जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इसे अब तक नहीं देखा है। इसके अलावा वे युवा जो सैयारा के जादू से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं वह भी नेटफ्लिक्स पर सैयारा मूवी को एक बार फिर से देख पाएंगे।
दर्शक कर रहे अनकट वर्ज़न और 2 नए गाने दिखाने की मांग
जैसा कि हमने बताया इस साल की सबसे बड़ी लव स्टोरी ott पर रिलीज हो चुकी है। जी हां, दर्शक भी ott पर इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। खासकर वे दर्शक जो सिनेमाघर में इस मूवी को देखने के लिए जा नहीं पाए वह सैयारा को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। लोग आहान पांडे और अनिल पड्डा की केमिस्ट्री ,फिल्म के तीव्र इमोशंस और संगीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ नेटीजन तो ott पर फिल्म का अनकट वर्जन और 2 नए गाने जो हाल ही में एलबम में एड किये गए हैं उसे भी दिखाने की डिमांड कर रहे हैं।
और पढ़ें: अब कोर्ट रूम में होगा जॉली एलएलबी वर्सेस जॉली एलएलबी
हालांकि कुछ दर्शकों का मानना है की ott पर फिल्म की प्रभावशीलता काफी सीमित हो जाती है। थिएटर में जोश भरा माहौल, बड़ी स्क्रीन, बेहतरीन साउंड क्वालिटी और मूवी देखने का अनुभव एकदम अलग होता है। OTT पर वह अनुभव नहीं मिल पाता। परंतु यह OTT रिलीज उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा जो किसी कारणवश थिएटर में नहीं जा पाते खास कर ऑफिस और कार्य की वजह से व्यस्ततम लोगों को नेटफ्लिक्स पर इस मूवी को देखने का अब आनंद प्राप्त होगा।
बात करें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर व्यूवरशिप की उम्मीद की तो सोशल मीडिया पर लोग सैयारा को रीवॉच करने की बात कह रहे हैं। मतलब सिनेमाघर के अनुभव के बाद अब लोग इसे घर पर भी देखना चाहते हैं ऐसे में माना जा रहा है कि इसकी इनिशियल व्यूअरशिप काफी ज्यादा होगी।