Saiyaara Mohit Suri Statement : मोहित सूरी ने कहा- ‘अगर सैयारा नें बॉलीवुड एक्टर्स की रातों की नींदे उड़ा दी, तो ऐसा ही हो’

Saiyaara Mohit Suri Statement : फ़िल्म सैयारा भले ही 25 दिन पूरे करने के बाद अब कमाई में फीकी पड़ गईं हो, लेकिन फील. का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फ़िल्म की सफलता को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा था कि फिल्म की शानदार बॉक्स ऑफिस कमाई के बाद कुछ लोग बहुत परेशान हो गए हैं, जबकि उनके साथी एनालिस्ट कोमल नाहटा ने कहा था कि वह एक ऐसे अभिनेता को जानते हैं जो यह जानकर बहुत घबरा गया था कि फिल्म के आंकड़े सही हैं और उनमें कोई मिलावट नहीं की गई है। इस बीच अब सैयारा के निर्देशक मोहित सूरी ने फ़रीदून शहरयार बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

मोहित सूरी बोले – लोग मुझे नकार रहे थे 

फ़रीदून शहरयार के साथ एक बातचीत में मोहित सूरी ने बताया कि अगर फिल्म की सफलता ने कुछ लोगों की रातों की नींद उड़ाई है, तो “ऐसा ही हो।” उन्होंने कहा, “इंडस्ट्री में किसी को परेशान करने का इरादा नहीं था। बस अपनी जिंदगी में बदलाव लाने का था। मैंने पहले भी एक सीक्वेल फिल्म बनाई थी और कोई अच्छी फिल्म नहीं थी। अचानक, हर कोई मुझे नकारने लगा।”

सैयारा ने एक्टर्स की रातों की नींदे उड़ा दी 

मोहित सूरी ने कहा, “आपको समझना चाहिए कि, अगर आप 17 साल से इंडस्ट्री में हैं और आप सितारों के साथ एक सीक्वेल फिल्म बनाते हैं और वह अच्छा नहीं चलती, तो लोग आपको नकारना शुरू कर देंगे। मैं कभी ऐसा नहीं रहा। मैं हमेशा सेट पर जवान ही रहा। बहुत से कलाकार जिनकी नींद उड़ गई होगी, शायद उन्होंने मुझे नकारा होगा। यह सब उनके बारे में नहीं है। वह ‘पैकेज’ बनाने की आदत में नहीं फंसना चाहते, बल्कि ‘नेचुरल’ बनना चाहते हैं। “

सैयारा मेरी तरह की फ़िल्म है – मोहित सूरी 

मोहित ने कहा, “उनकी पिछली फिल्म, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के असफल होने के बाद से उन्हें फिल्में नहीं मिलीं। उन्होंने ‘आशिकी 3’ का जिक्र नहीं किया, पर उन्होंने माना कि ‘सैय्यारा’ की कहानी शुरू में ‘आशिकी’ जैसी फिल्म के रूप में थी। उन्होंने कहा, “यह मेरे अपने जीवन का एक बदलाव था। मैंने इसे अपने तरीके से किया। हर कोई देख सकता है कि यह मेरी तरह की फिल्म है। अगर दूसरों को इससे परेशानी हुई है, तो होने दो।”

फ़रीदून ने फ़िल्म सैयारा को लेकर कही थी ये बात 

इससे पहले, फ़रीदून को दिए एक इंटरव्यू में, कोमल नाहटा ने बताया था कि उन्हें इंडस्ट्री के कई लोग फोन करके कह रहे थे कि ‘सैय्यारा’ की सफलता पर उन्हें यकीन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा, “मैंने उस अभिनेता का नाम नहीं लिया ताकि उसे शर्म न आए। लेकिन मैंने जो भी लिखा है कि वह रातों की नींद हराम कर रहा है, और लगातार फोन करके पूछ रहा है कि आंकड़े सही हैं या नहीं, वह सब सही है। मैं कसम खाता हूं। बस मैंने यह बताया है कि उस व्यक्ति ने कितनी फिल्में की हैं, लेकिन सिर्फ़ इसलिए कि उसे शर्मिंदगी न हो।”

गौरतलब है कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

यह भी पढ़े : Independence Day 2025 : 15 August पर किस Prime Minister ने सबसे ज्यादा बार फहराया तिरंगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *