MP: रक्षाबंधन पर आपत्तिजनक रील को लेकर संतों और हिंदू संगठनों की चेतावनी, सख्त कार्रवाई की मांग

mp khabar

Warning From Mahamandleshwar Ramdas Maharaj: महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने हिंदू बहनों से अपील की है कि वे केवल हिंदुओं को ही राखी बांधें और मुस्लिम समुदाय के लोगों से राखी न बंधवाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग राखी के अवसर का दुरुपयोग कर लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं, जिससे सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश रची जाती है।

Warning From Mahamandleshwar Ramdas Maharaj: इंदौर में हिंदू त्योहारों, खासकर रक्षाबंधन पर बन रही आपत्तिजनक रील्स को लेकर संतों और हिंदू संगठनों ने कड़ा रुख अपनाया है। महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने हिंदू बहनों से अपील की है कि वे केवल हिंदुओं को ही राखी बांधें और मुस्लिम समुदाय के लोगों से राखी न बंधवाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग राखी के अवसर का दुरुपयोग कर लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं, जिससे सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश रची जाती है। उन्होंने दावा किया कि ऐसी गतिविधियों के लिए देश-विदेश से फंडिंग की जाती है।

सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश

महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि हिंदू त्योहारों पर आपत्तिजनक रील्स बनाकर सनातन धर्म को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से उन रील्स की निंदा की, जिनमें पूजा की थाली में शराब की बोतल रखकर राखी बांधने का दृश्य दिखाया गया। उन्होंने मांग की कि ऐसी रील्स बनाने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए और सरकार इन पर प्रतिबंध लगाकर कानूनी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा, “अगर ऐसे लोगों को सजा नहीं मिली, तो वे और उदंडता दिखाएंगे।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ईद जैसे अवसरों पर कोई ऐसी आपत्तिजनक सामग्री सामने नहीं लाता, लेकिन सनातन धर्म को निशाना बनाने के लिए सुनियोजित ढंग से फंडिंग की जाती है। उन्होंने केंद्र सरकार से ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने और दोषियों को दंडित करने की मांग की।

वायरल रील पर विवाद

इंदौर में गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हुई, जिसमें रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार का मजाक उड़ाया गया। इस रील में एक युवती अपने भाई को राखी बांधने के लिए पूजा की थाली लेकर आती है, जिसमें शराब की बोतल रखी होती है। वह भाई को टीका लगाती है, शराब की बोतल से आरती उतारती है, और फिर राखी बांधकर उसे शराब पिलाती है। इस रील को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया और पुलिस से रील बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

हिंदू संगठनों का विरोध

बजरंग दल ने इस रील को हिंदू संस्कृति के साथ खिलवाड़ करार दिया और चेतावनी दी कि यदि हिंदू परंपराओं के साथ छेड़छाड़ की गई, तो वे इसका जवाब देंगे। हिंदू जागरण मंच के समरसता विभाग के संयोजक तन्नू शर्मा ने कहा कि हिंदू त्योहारों के दौरान कुछ लोग जानबूझकर गलत जानकारी और आपत्तिजनक सामग्री वायरल करते हैं। उन्होंने सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने सरकार से अपील की कि सोशल मीडिया और बैंक खातों पर नजर रखकर ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों को चिह्नित किया जाए और उन्हें दंडित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *