Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: 316 परीक्षार्थियों ने छोड़ी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा, 2876 परीक्षार्थी हुए शामिल

Sainik School Entrance Exam

Sainik School Entrance Exam

Sainik School Entrance Exam: रीवा सैनिक स्कूल में कक्षा छह एवं नौ में प्रवेश के लिए शनिवार को शहर के छह केन्द्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 3192 कुल परीक्षार्थियों में 2876 ही परीक्षा में शामिल हुए। 316 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। 

परीक्षा के सिटी क्वार्डिनेटर डॉ. डीके पाठक ने बताया कि रीवा के अलावा भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। रीवा के छह परीक्षा केन्द्रों में निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से  4.30 बजे तक (कक्षा छठवी) व दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक (कक्षा नौवीं) के लिए निर्धारित किया गया था। परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में उत्साह देखा गया। इस दौरान रीवा के सेंटरों में दूसरे जिलों के परीक्षार्थी भी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान किसी भी केन्द्र से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है। 

Exit mobile version