सतना। एमपी के सतना में ओलिंपिक पदक विजेता एवं अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जब वर्ष 2036 में ओलिंपिक का आयोजन होगा, तब भारत पदक तालिका में चीन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से भी अधिक पदक हासिल करेगा और वर्ल्ड नंबर-1 बनेगा। उन्होने कहा कि देश में अब खेल के प्रति जिस तरह से युवाओं में रूझान बढ़ रहा है, यह भारत के उज्ज्वल खेल भविष्य का संकेत है। साइना नेहवाल मध्यप्रदेश के सतना में सांसद ट्रॉफी 2025 के समापन अवसर पर बतौर अतिथि उपस्थित रही।

अन्य खेलों के लिए भी हो अच्छा स्टेडियम
साइना ने मंच से अपील किया कि देश में क्रिकेट के साथ ही अन्य खेलों के लिए भी बेहतर स्टेडियम और सुविधाएं विकसित की जाएं। इससे ही विभिन्न खेलों में भारत के पदकों की संख्या बढ़ सकेगी। ज्ञात हो कि बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भारत की पहली महिला शटलर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में मेडल जीता और वर्ल्ड नंबर 1 रैंकिंग तक पहुंची. साइना नेहवाल ने भारत के लिए कई मेडल जीते है, ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल, इंटरनेशनल खिताब और वर्ल्ड नंबर-1 का गौरव हासिल किए हैं।
तन्वी शर्मा और उन्नति हुड्डा अच्छी प्लेयर
साइना नेहवाल ने कहा कि, मुझे सतना आकर बहुत अच्छा लगा है। उन्होने भारत की बैडमिंटन प्लेयर तन्वी शर्मा और उन्नति हुड्डा की तारीफ की और कहा कि दोनों अच्छी प्लेयर हैं, वर्ल्ड रैंक में 23 में भी आ चुकी हैं और आगे भी अच्छा करेंगी. मुझे लगता है बैडमिंटन स्पोर्ट्स में बहुत अच्छा खेल है और काफी प्लेयर इसमें आगे आ रहे हैं. मैं चाहूंगी कि जो भी प्लेयर आगे आ रहे हैं वह अपना फोकस लेवल निरंतर जारी रखे और अपने आप को और मजबूत बनाएं।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
