Saina Nehwal Divorce: भारत की चर्चित बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और उनके पति पूर्व भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप (parupalli kashyap) के बीच तलाक की घोषणा ने हाल ही में संपूर्ण खेल जगत में हलचल मचा दी है। इन दोनों के तलाक की घोषणा की वजह से सोशल मीडिया पर मैसेज और पोस्ट की बाढ़ सी आ गई है। लोग साइना नेहवाल के द्वारा की गई इस घोषणा को हजम नहीं कर पा रहे हैं। बता दे साइना नेहवाल और पारुपाली कश्यप दोनों ने पहले 10 साल डेटिंग (saina nehwal parupalli kashyap relationship) की और उसके बाद शादी के बंधन में 7 साल तक बंधे रहे और अब यह डाइवोर्स की खबर जिसकी वजह से लोग अब यह जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ?

क्या है तलाक की वजह (saina nehwal divorce reason)
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे साइना नेहवाल में तलाक की घोषणा के दौरान अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तलाक होने का कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि उन्होंने संकेत दिया है कि दोनों शांति, व्यक्तिगत विकास और चिकित्सात्मक कारणों को ध्यान में रखते हुए अलग होने के निर्णय पर पहुंच पाए हैं। वहीं सूत्रों की माने तो 2021 के इंटरव्यू में दोनों ने स्वीकार किया था कि उन दोनों की अधिकांश पसंद अलग-अलग है। ऐसे में उन्हें शादी के बाद जीवनसाथी के रूप में काफी एडजस्ट करना पड़ रहा है।
शादी से लेकर डाइवोर्स तक का सफर
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की पहली मुलाकात पुलेला गोपीचंद अकैडमी (pullela gopichand academy) हैदराबाद में हुई थी जब दोनों टीनएजर खिलाड़ी थे। दोनों की लव स्टोरी 2004 से आरंभ हुई, दोनों ने एक दूसरे को लगभग 10 साल तक डेट किया जिसके बाद दिसंबर 2018 में शादी भी कर ली। कहा जाता है कि दोनों ने 14 दिसंबर 2018 को शादी कर ली थी।
और पढ़ें: बिना जेठालाल और बबीता के भी तारक मेहता बना हुआ है नंबर वन क्या होगा आगे
शादी का आयोजन बेहद ही निजी और पारंपरिक त्यौहारों के रूप में किया गया। दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी के कामयाब 7 साल बिताए। इस दौरान दोनों ने अपने करियर का उत्कर्ष भी देखा और अब शादी के 7 साल के बाद साइना नेहवाल (saina nehwal divorce alimony) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने शांति और व्यक्तिगत विकास से अलग होने की बात कही है।
तलाक की वजह कहीं इगो तो नहीं
सूत्रों की माने तो सोशल मीडिया पर तलाक की वजह ईगो बताया जा रहा है क्योंकि साइना नेहवाल का प्रोफाइल पारुपल्ली कश्यप की तुलना में काफी स्ट्रॉन्ग है। साइना नेहवाल ओलंपिक मेडल जीत चुकी है , 2015 में विश्व की नंबर वन बैडमिंटन प्लेयर का खिताब भी जीत चुकी है। इसके अलावा उन्हें पद्मभूषण, पद्मश्री खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुके हैं। हालांकि पारुपल्ली कश्यप के खाते में केवल अब तक 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स का स्वर्ण पदक और 2012 में प्राप्त अर्जुन पुरस्कार ही शामिल है। ऐसे में दबी जबान में यह खबरें भी सामने आ रही है कि दोनों की तलाक की वजह साइना नेहवाल का स्ट्रांग खेल प्रोफाइल भी हो सकता है।