Saina and Parupalli Reunited Again: सायना और कश्यप की लव स्टोरी में आया नया मोड़ दोनों ने दिया रिश्ते को एक और चांस

Saina and Parupalli Reunited Again

Saina and Parupalli Reunited Again: बैडमिंटन की सुपरस्टार जोड़ी साइना नेहवाल (saina nehwal) और पारुपल्ली कश्यप (parupalli kashyap) की लव स्टोरी में हाल ही में एक नया मोड़ आया गया है। इन दोनों की लव स्टोरी में एक ऐसा ट्विस्ट आया है जो किसी फिल्म स्क्रिप्ट से कम नही। इन दोनों की जोड़ी ने दुनिया को यह यह दिखा दिया है कि जब कोई चैंपियन दिल से जुड़ते हैं तो उनका रिश्ता कोर्ट के नोटिस तक सीमित नहीं रहते वह अपने आप में एक ऐसी कहानी बन जाता है जो लोगों के दिलों को छूती है। जी हां, जुलाई में अलगाव की खबर से फैन्स को हैरान देने वाले इस कपल ने अगस्त की शुरुआत में फिर से एक होने की खबरे वायरल कर दी हैं।

Saina and Parupalli Reunited Again
Saina and Parupalli Reunited Again

जुलाई में की डाइवोर्स की अनोउंसमेन्ट और अब फिर है साथ

बता दे साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप में जुलाई में अलग होने की खबर शेयर की थी। दोनों ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट शेयर की थी जिससे यह लग रहा था कि दोनों जल्द ही डाइवोर्स लेने वाले हैं परंतु हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका देने वाले हैं। फोटोस के साथ-साथ साइना नेहवाल ने कैप्शन (saina nehwal shares a post) भी शेयर किया है और लिखा है कि ‘sometimes distance teaches you the value of presence’

साइना नेहवाल के इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर कमेंट की बौछार आ गई है। लोग दोनों के फैसले से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ‘प्यार कभी नहीं हारता’ तो कुछ इसे ‘रियल लाइफ लव स्टोरी’ बता रहे हैं। कुछ इसे ‘प्यार की नई शुरुआत बता रहे हैं’ कुल मिलाकर साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप के इस फैसले से प्यार करने वालों को एक नई राह मिल रही है। जहां लोग अलग होने से पहले एक दूसरे को फिर से एक नया मौका देना चाहते हैं।

और पढ़ें: सैयारा के इस एक्टर ने खेती के लिए बॉलीवुड छोड़ा और हो गए कंगाल

कैसे हुई थी रिश्ते की शुरुआत

बता दे साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की मुलाकात बैडमिंटन कोर्ट में हुई थी। वहीं दोनों के बीच दोस्ती हुई और यहीं से प्यार आगे बढ़ा। 10 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 2018 में दोनों ने शादी कर ली। 7 साल तक शादी के बंधन में बंधे रहने के बाद जुलाई 2025 में साइना नेहवाल और पारुपल्ली ने (saina nehwal divorce) सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर डिक्लेयर किया की दोनों अपनी मर्ज़ी से अलग हो रहे हैं।

हालांकि एक दूसरे से अलग रहने के बाद अब दोनों कपल्स को एक दूसरे का महत्व पता चल रहा है और दोनों अपने रिश्ते को एक बार फिर से मौका देना चाहते हैं। सेलिब्रिटी कपल्स में इससे पहले कई बार अलग होने की खबरे आई पर पहली बार इस तरह वापस पैच अप की खबर से सोशल मीडिया में यह कपल सच के कपल गोल्स सेट कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *