Celebrities reacted on the incident with Saif Ali Khan: बॉलीवुड के शानदार एक्टर सैफ अली खान को लेकर कल यानी बुधवार को एक बुरी खबर सामने आई. मुंबई में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर पर सुबह करीब 2.30 बजे चोरी की घटना हुई. इस दौरान सैफ अली खान ने घर में घुसे चोरों का सामना किया तो इन चोरों ने एक्टर पर हमला कर दिया. इस घटना में सैफ घायल हो गए हैं. आधिकारिक बयान में बताया गया है कि, एक्टर (Saif Ali Khan) पर 6 बार हमला किया गया और उनके शरीर के दो हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं। उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चाकू से हमला किया गया है। फिलहाल उनका इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद बड़े-बड़े सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: बॉलीबुड एक्टर सैफ अली खान पर अटैक, हमलाबर ने चाकू से किया 6 बार वार
जूनियर एनटीआर ने जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ हुई घटना को लेकर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपनी प्रतिक्रिया पेश की है। जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा कि, ‘सैफ सर पर हुए हमले के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। मैं उनके जल्द ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं’। आपको बता दें, जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर यह फिल्म 27 सितंबर को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
ये भी पढ़ें: फिल्म ‘Baby John’ के फ्लॉप पर Jackie Shroff का आया रिएक्शन, एक्टर ने कहा, ‘भरोसे की रिकवर नहीं होती…’
पूजा भट्ट ने ट्वीट किया
एक्टर जूनियर एनटीआर के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूजा ने अपने एक्स हैंडल पर सैफ (Saif Ali Khan) का साइड लेते हुए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या मुंबई पुलिस इस अराजकता पर लगाम लगा सकती है? हमें बांद्रा में और अधिक पुलिस की मौजूदगी की जरूरत है। शहर और खासकर उपनगरों की रानी, पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया। कृपया ध्यान दें’। इसके साथ ही पूजा भट्ट ने एक न्यूज कटिंग भी शेयर की है।
सैफ पर चोरों ने किया हमला
आपको बता दें कि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब चोर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में घुसे तो एक्टर के घर में काम करने वाले एक कर्मचारी ने इसे देख लिया। चोरों ने पहले उसे धक्का दिया और फिर सैफ जाग गए। जैसे ही सैफ ने चोरों को देखा तो वह उनकी ओर दौड़ पड़े। इस दौरान चोर ने सैफ (Saif Ali Khan) पर चाकू से हमला कर दिया। सैफ के घायल होते ही चोर वहां से भाग निकले। यह पूरी घटना सुबह करीब 2.30 बजे की है।