Saif Ali Khan property worth Rs 15,000 crore may be confiscated: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर चर्चा में हैं। सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर में रात करीब 2.30 बजे चोरी की घटना हुई। इस घटना में एक्टर घायल भी हो गए। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में घुसे चोरों ने उनके सामने आते ही उन पर हमला कर दिया। दरअसल, चोरों को देखने के बाद सैफ ने खुद को और अपने परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए घर में घुसे चोरों से अकेले ही भिड़ गए। जिससे एक्टर घायल भी हो गए और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सैफ (Saif Ali Khan) मंगलवार को अस्पताल से घर लौट आए हैं। लेकिन अब एक्टर के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। सरकार शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत सैफ अली खान के पटौदी परिवार की 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को अपने नियंत्रण में ले सकती है।
ये भी पढ़े: Saif Ali Khan से हमलावर ने मांगी थी 1 करोड़ रुपये की फिरौती, जानें पूरा मामला
ये है पूरा मामला
आपको बता दें, मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पारिवारिक संपत्ति को अपने कब्जे में ले सकती है, जिसकी कीमत ₹15,000 करोड़ है, भोपाल राज्य की ऐतिहासिक संपत्तियों पर 2015 से लगी रोक हटा ली गई है। वहीं सैफ (Saif Ali Khan) की फ्लैग स्टाफ हाउस, नूर-उस-सबा पैलेस, दार-उस-सलाम, हबीबी का बंगला, अहमदाबाद पैलेस, कोहेफिजा प्रॉपर्टी समेत अन्य संपत्तियों की जांच चल रही है। वहीं, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद शत्रु संपत्ति अधिनियम, 1968 के तहत इन संपत्तियों के अधिग्रहण का रास्ता खुल गया है। जानकारी के मुताबिक, भोपाल पटौदी परिवार की 15,000 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक संपत्तियां सैफ अली खान के परिवार से जुड़ी हैं। शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत सरकार संपत्तियों को अपने कब्जे में ले सकती है।
जस्टिस विवेक अग्रवाल की बेंच ने याचिका की खारिज
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शत्रु संपत्ति विभाग के संरक्षक ने भोपाल स्थित पटौदी परिवार की संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित करने का नोटिस जारी किया था। 2015 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने इस नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी और संपत्ति पर स्टे ले लिया। 13 दिसंबर 2024 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल की बेंच ने सैफ अली खान की याचिका खारिज कर दी। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें ट्रिब्यूनल के समक्ष अपील दायर करने के लिए 30 दिन का समय दिया। बताया जा रहा है कि अभी तक सैफ (Saif Ali Khan) और उनके परिवार ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया है।